GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के अमृता कला वीथिका में त्रिदिवसीय सामूहिक कला प्रदर्शनी 'विविधा' का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर की डॉ। सारिका बाला मिश्रा व डॉ। राजकिशोरी सिंह और गोरखपुर की नीतू बाला की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। डॉ। सारिका बाला मिश्रा ने राधा-कृष्ण की पेंटिंग को वाटर कलर से बनाया है। इनकी कलाकृतियों को दर्शकों ने जमकर सराहा। डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। अशोक कुमार एवं प्रो। मधु ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। वीसी ने बताया कि कलाएं अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। प्रो। मधु कुमार ने कलाकारों की कलाकृतियों को सराहा। प्रदर्शनी संयोजक ललित कला एवं संगीत विभाग के अध्यक्ष डॉ। भारत भूषण रहे। इन्होंने बताया कि चित्रकार ललित कला एवं संगीत विभाग की पूर्व छात्राएं रही हैं। इनकी प्रदर्शनी पर उनके गुरु ने बधाई दी।

Posted By: Inextlive