उप्र राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी प्रयागराज के सत्र जून 2022 की परीक्षाएं 26 जुलाई से प्रारम्भ हो रही हैं. परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जल्द ही परीक्षा केन्द्रों की सूची व प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जाएगा. क्षेत्रीय केन्द्र गोरखपुर के अन्तर्गत छह जिलों गोरखपुर देवरिया कुशीनगर महराजगंज संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर में लगभग 7500 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो).यूपीआरटीओयू के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ। प्रवीण कुमार ने बताया कि 26 से 30 जुलाई तक पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र के पेपर तीन पालियों में होंगे। पहली पाली सुबह 7 से 10 बजे तक, दूसरी पाली सुबह 11 से 2 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी। यूजी और पीजी की परीक्षाएं 2 अगस्त से 8 सितम्बर तक होंगी। यह परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9 से 12 तथा दोपहर 1 से 4 बजे तक होंगी। समय सारणी में जिन प्रश्नपत्रों के सामने ओएमआर अंकित है, उन प्रश्नपत्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और इसकी समयावधि 2 घंटा निर्धारित है। जिन शिक्षार्थियों को बैक पेपर फार्म भरना है, वे बेवसाइट पर फॉर्म भर सकते है।

Posted By: Inextlive