राजर्षि टंडन में 26 से तीन शिफ्ट में होंगे एग्जाम
गोरखपुर (ब्यूरो).यूपीआरटीओयू के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ। प्रवीण कुमार ने बताया कि 26 से 30 जुलाई तक पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र के पेपर तीन पालियों में होंगे। पहली पाली सुबह 7 से 10 बजे तक, दूसरी पाली सुबह 11 से 2 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी। यूजी और पीजी की परीक्षाएं 2 अगस्त से 8 सितम्बर तक होंगी। यह परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9 से 12 तथा दोपहर 1 से 4 बजे तक होंगी। समय सारणी में जिन प्रश्नपत्रों के सामने ओएमआर अंकित है, उन प्रश्नपत्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और इसकी समयावधि 2 घंटा निर्धारित है। जिन शिक्षार्थियों को बैक पेपर फार्म भरना है, वे बेवसाइट पर फॉर्म भर सकते है।