पहले की चोरी, फिर सीनाजोरी
- प्रभा देवी भगवती प्रसाद डिग्री कॉलेज सेंटर पर फ्लाइंग स्क्वॉयड को घेरा परीक्षार्थियों ने
- भैरो प्रसाद मौर्या स्मारक कॉलेज में सामूहिक नकल करते पकड़े गए 98 परीक्षार्थी GORAKHPUR: सहजनवां स्थित प्रभा देवी भगवती प्रसाद डिग्री कॉलेज में बीए पार्ट वन की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने जमकर मनमानी की। मनमानी का आलम यह था कि वक्त पूरा हो जाने के बाद भी वे एग्जाम हाल में बैठे रहे। जब गोरखपुर उत्तरी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने परीक्षार्थियों से सवाल जवाब किया तो उन्होंने फ्लाइंग स्क्वॉयड को ही घेर लिया और परीक्षा देने के लिए अतिरिक्त समय मांगने लगे। परीक्षार्थियों के बीच से किसी तरह निकलकर स्क्वॉयड के संयोजक ने इसकी रिपोर्ट गोरखपुर विश्वद्यिालय और परीक्षा नियंत्रक को की। टाइम ओवर होने के बाद भी दे रहे थे एग्जामसैटर्डे को सहजनवां स्थित प्रभा देवी भगवती प्रसाद डिग्री कॉलेज में फ्लाइंग स्क्वॉयड पहुंचा। उस समय करीब साढ़े नौ बज रहे थे। उस वक्त भी बीए पार्ट वन राजनीति शास्त्र के फ्फ् परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे थे। जबकि उनका वक्त पूरा हो गया था। फ्लाइंग स्क्वॉयड के संयोजक डॉ। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जब इस बारे में पूछा तो परीक्षार्थियों ने उन्हें ही घेर लिया। इतना ही नहींउन्होंने फ्लाइंग स्क्वॉयड से कॉपियां भी छीन लीं। परीक्षार्थियों का तर्क था कि उनके पेपर सुबह 8.फ्0 बजे से शुरू हुआ था, इसलिए वे क्0.फ्0 बजे कापी जमा करेंगे। जबकि एग्जामिनेशन टाइम सुबह 7-9 बजे तक ही था।
वीसी और परीक्षा नियंत्रक से की शिकायत फ्लाइंग स्क्वॉयड के संयोजक ने बताया कि परीक्षार्थियों की मनमानी की सूचना उन्होंने फोन पर वीसी प्रो। अशोक कुमार और परीक्षा नियंत्रक अखिलेश को दे दी है। उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर न तो केंद्राध्यक्ष नजर आए और न प्रिंसिपल। यही वजह है कि यहां जमकर मनमानी की गई। उन्होंने डीडीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार और परीक्षा नियंत्रक अखिलेश कुमार पाल को सेंटर को डिबार करने के लिए तोड़ने के लिए संस्तुति की है। यहां तो हद ही हो गईगोरखपुर दक्षिणी फ्लाइंग स्क्वॉयड ने सैटर्डे की दूसरी पाली में रामनरायण रामसुख पीजी कॉलेज, सोहनाद में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामूहिक नकल करते हुए करीब क्फ्ख् परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। दक्षिणी फ्लाइंग स्क्वॉयड के संयोजक डॉ। एससी बरनवाल ने बताया कि इस सेंटर पर बीए पार्ट टू शिक्षा शास्त्र फर्स्ट पेपर का एग्जाम दे रहे परीक्षार्थी सामूहिक नकल करते पकड़े गए। इन सभी की रिपोर्ट एग्जामिनेशन कंट्रोलर को दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान श्री गुरूकुल पीजी कॉलेज, बड़हलगंज सेंटर पर किसी परीक्षार्थी ने परीक्षा शुरू होने के एक घंटे तक किसी सवाल का जवाब नहीं लिखे थे। करीब दो घंटे सेंटर पर जमी रही फ्लाइंग स्क्वॉयड ने परीक्षार्थियों को क्वेश्चन साल्व करने के लिए बोला। तब जाकर कुछ परीक्षार्थियों ने एग्जाम देना शुरू किया। इस सेंटर पर नकल की आशंका थी, लेकिन कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।
गोरखपुर उत्तरी फ्लाइंग स्क्वॉयड ने ओवर टाइम के बाद भी परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की रिपोर्ट की है। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। परीक्षा समिति की बैठक में कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जाएगा। अखिलेश कुमार पाल, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, डीडीयूजीयू