Gorakhpur University News : सेमेस्टर एग्जाम के बदले फॉर्मेट पर एग्जामिनेशन कमेटी की मुहर, अब पीजी में आएगा डिस्क्रिप्टिव पेपर
गोरखपुर ब्यूरो।वीसी प्रो। पूनम टंडन की अध्यक्षता में गुरुवार को एग्जामिनेशन कमेटी की बैठक प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में हुई। इसमें ऑड सेमेस्टर एग्जाम में क्वेश्चन पेपर के फॉर्मेट को अप्रूवल दिया गया। यूजी में आएंगे 50 क्वेश्चनपोस्ट ग्रेजुएशन में 75 माक्र्स का पेपर आएगा और 25 माक्र्स इंटर्नल असेस्मेंट (प्रोजेक्ट-असाइनमेंट) से मिलेंगे। 75 माक्र्स के पेपर में 3 माक्र्स के पांच ब्रीफ क्वेश्चन होंगे। इसके बाद पांच माक्र्स के आठ क्वेश्चन होंगे जिसमें किन्हीं चार को हल करना होगा। लास्ट में 20 माक्र्स के चार क्वेश्चन होंगे जिसमें दो अटेंप्ट करना है। आंसर कॉपी अब 32 पेज की जगह 28 पेज की ही होगी। यूजी में 75 माक्र्स का एमसीक्यू पेपर आएगा। इसमें कुल 50 क्वेश्चन होंगे जिसमें एक सही जवाब पर 1.5 माक्र्स मिलेंगे। इनका भी 25 माक्र्स का प्रोजेक्ट-असाइनमेंट होगा। बदले फॉर्मेट के बारे में दें जानकरी
बैठक में वीसी प्रो। टंडन ने कहा कि पेपर के फॉर्मेट के बारे में स्टूडेंट्स को पूरी जानकारी दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ओएमआर शीट के सैंपल को वेबसाइट पर पोस्ट किया जाए जिससे स्टूडेंट्स एग्जाम में ओएमआर शीट भरने में गलती न करें। पाया गया है कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का रिजल्ट ओएमआर शीट गलत भरने की वजह से जारी नहीं किया जा सका है। बैठक में यह फैसला लिया गया कि ऑड सेमेस्टर के सभी प्रैक्टिकल और इंटर्नल असेस्मेंट कराकर माक्र्स को 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच सभी डिपार्टेंमट और कॉलेज यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।