सिर्फ नेट बैंकिंग के जरिए जमा होगी एग्जाम फीस
- गोरखपुर यूनिवर्सिटी एनुअल एग्जाम फीस को लेकर यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिफिकेशन
- फीस जमा न होने की कंडीशन में अपलोड नहीं होगा स्टूडेंट्स का एडमिटकार्ड- वहीं केंद्राध्यक्ष के लिए भी यूनिवर्सिटी ने मांगे आवेदन इलाहाबाद बैंक ही ऑप्शन
एग्जाम फीस से जुड़े मामले में वीसी का निर्देश मिलने के बाद रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन अमरेंद्र कुमार सिंह ने सभी कॉलेजेज का लेटर जारी किया है। उन्होंने साफ किया है कि यूजी और पीजी कोर्सेज में एग्जाम देने वाले सभी कैंडिडेट्स की फीस इस बार सिर्फ नेट बैंकिंग के जरिए ही ली जाएगी। इसके लिए उन्होंने सिर्फ इलाहाबाद बैंक का ही ऑप्शन दिया है। उन्होंने साफ किया है कि अन्य किसी और माध्यम से परीक्षा शुल्क एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी साफ किया है कि फीस न जमा होने की कंडीशन में वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड नहीं होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी कॉलेज के प्रबंधक और प्रिंसिपल की होगी।
केंद्राध्यक्ष के लिए मांगी अप्लीकेशन
यूनिवर्सिटी में एनुअल एग्जामिनेशन कराने की प्रॉसेस काफी तेज हो चुकी है। जिन कॉलेजेज में परमनेंट प्रिंसिपल हैं वह कॉलेज के केंद्राध्यक्ष बनाए जाते हैं। लेकिन जिन कॉलेजेज में अनुमोदित प्रिंसिपल नहीं हैं, उनमें यूनिवर्सिटी अपने लेवल पर केंद्राध्यक्ष नियुक्त करता है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स से प्रपोजल भी मांगा है। इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स 22 फरवरी तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.dduGORAKHPURuniversity.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।