GORAKHPUR : 'सर, पिछले कई दिनों से परीक्षा नियंत्रक ऑफिस के चक्कर लगा रही हूं, लेकिन अभी तक आरटीआई का जवाब नहीं मिला है। आखिरकार इस तरह से लापरवाही का सिलसिला कब तक चलता रहेगा.' यह दर्द सिर्फ डीडीयू लॉ स्टूडेंट मधु का ही नहीं है, बल्कि सैकड़ों लॉ स्टूडेंट्स की आरटीआई एप्लिकेशन का जबाव यूनिवर्सिटी ने अब तक नहीं दिया है।

दो महीने में भी नहीं मिला जवाब

सैटेर्ड दोपहर लॉ स्टूडेंट मधु ने परीक्षा नियंत्रक से मिलने उनके दफ्तर पहुंची। उसने बताया कि लॉ सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट मार्च में डिक्लेयर हुआ था। मेरे एक सब्जेक्ट मुस्लिम लॉ पेपर में इयरबैक आया है जिसको लेकर मैने आरटीआई लगाई, लेकिन दो महीने से ऊपर हो गए। आरटीआई का जवाब अभी तक परीक्षा नियंत्रक ऑफिस से नहीं मिला। ऐसी ही आरटीआई अभिषेक, सचिन व स्वाती आदि ने भी लगाई है, लेकिन जवाब उन्हें भी नहीं मिला। नियमानुसार, आरटीआई लगाने के एक महीने के भीतर यूनिवर्सिटी प्रशासन को जवाब देना होता है। वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरटीआई का जवाब अभी तक क्यों नहीं दिया गया, इस बारे में संबंधित कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी।

Posted By: Inextlive