पूर्व प्रधान ने खाते से निकाल ली 3.20 लाख की राशि
एडीओ पंचायत की जांच में सामने आया मामला
- ग्राम सचिव के भी मिलीभगत की आशंका, गिर सकती है गाज SAHJANWA: पिपरौली ब्लॉक के गांव में चुनाव हारने के बाद पूर्व प्रधान ने ग्रामसभा के खाते से तीन लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। एडीओ पंचायत की जांच में प्रथम दृष्टया मामला सामने आया है। उनका कहना है कि जांच पूरी किए जाने के बाद पूर्व प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी। खाता खुलते ही निकाल ली राशिग्राम प्रधान के चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होते ही शासन की ओर से सरकारी खातों से धन निकालने पर रोक लगा दी गई थी। चुनाव खत्म होने के बाद निर्वाचित ग्राम प्रधान खाता का संचलन जल्द शुरू करने को लेकर काफी परेशान थे। इधर कुछ गांवों में कोरम पूरा होने के बाद खाते के संचलन की प्रक्त्रिया शुरू हुई। पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के सियर के पूर्व प्रधान ने खाता खुलते ही उसमें से 3 लाख 20 हजार की राशि निकाल ली। बीडीओ पिपरौली बाबू लाल का कहना है कि ग्राम पूर्व ग्राम प्रधान ने बरडार स्थित एसबीआई की खाते से रुपए निकाले हैं। उसके द्वारा दिए चेक पर ग्राम सचिव का भी हस्ताक्षर है। एडीओ पंचायत पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। यदि सचिव का हस्ताक्षर सही पाया गया तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मामला मेरे सज्ञान में नहीं था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - दिनेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी