पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ली अंतिम सांस
- कई बड़े नेताओं ने जताया निधन पर शोक
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बनारस कैंट से दो बार और बांसी विधानसभा से एक बार विधायक रहे हरिश्चंद श्रीवास्तव का संडे सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही गोरखपुर और बनारस में कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। हरिश्चंद श्रीवास्तव का जन्म 1925 को मनिकापुर में हुआ था। 1946 में वे संघ से जुड़े और प्रचारक बन गए। संघ से जुड़ने के बाद 1951 में वे गोरखपुर विभाग के संगठन मंत्री व प्रदेश मंत्री बन गए। 2 मई 1977 को उनकी डॉ। ज्योत्सना श्रीवास्तव से शादी हुई और उसी साल बांसी विधानसभा से विधायक चुने गए और जनता पार्टी सरकार में खाद्य व रसद विभाग के मंत्री बनाए गए। उसके बाद 1996 से लेकर 2007 तक लगातार वाराणसी कैंट से विधायक रहे। भाजपा की सरकार के दौरान वे कई विभागों के मंत्री रहे। उनके आकस्मिक निधन पर सदर सांसद योगी आदित्यनाथ, मेयर डॉ। सत्या पांडेय, विधायक डॉ। आरएमडी अग्रवाल सहित सभी कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।