-स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

-उदय भारत की टीम ने प्रस्तुत किए कई प्रोग्राम

GORAKHPUR: सूरजकुंड स्थित स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में वेंस्डे को रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें उदय भारत की टीम ने कई कल्चरल इवेंट प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों का मनमोह लिया। प्रोग्राम का इनॉगरेशन मेयर डॉ। सत्या पांडेय, स्कूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता और प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों की खूब तालियां बटोरी।

शमां बांध दिया उदय भारत ने

स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में उदय भारत की टीम ने जमकर लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में सबसे छोटी समाजसेविका श्रृष्टि अरोड़ा ने अपने डांस से सबको हतप्रभ कर दिया। श्रृष्टि को सोनी चैनल की ओर से बालवीर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। श्रृष्टि ने 'कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले' और 'संग प्यार रहे मैं रहूं न रहूं सजदा' गाने पर डांस कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सारेगामा फेम अनुराग श्रीवास्तव ने 'तेरी दीवानी', 'वंदे मातरम' और जुगनी गाना गाकर सभी की झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं खजनी के रहने वाले सोमनाथ यादव ने फोक डांस फरूआही कर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उदय भारत ग्रुप के फाउंडर और डायरेक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की अगुवाई में पूरी टीम ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

Posted By: Inextlive