महिला कोच में सफर पड़ा महंगा
-बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के महिला कोच से पकड़े गए पांच पुरुष यात्री
- एंटी ईव-टीजिंग स्क्वॉयड टीम ने की कार्रवाई बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के महिला कोच से पकड़े गए पांच पुरुष यात्री - एंटी ईव-टीजिंग स्क्वॉयड टीम ने की कार्रवाई GORAKHPUR: GORAKHPUR: बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के महिला कोच में पुरुष यात्रियों को सफर करना महंगा पड़ा। महिला यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी की एंटी ईव-टीजिंग स्क्वॉयड टीम ने महिला कोच से पांच पुरुष यात्रियों को रेलवे एक्ट के तहत अरेस्ट किया। महिलाओं की शिकायत पर एक्टिव हुई टीमबिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के महिला कोच में बैठी महिला यात्रियों ने एंटी ईव-टीजिंग स्क्वॉयड टीम से शिकायत की कि महिला कोच में भ् पुरुष यात्री अनाधिकृत रूप से सफर कर रहे हैं। मना करने पर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इस शिकायत पर एंटी ईव-टीजिंग स्क्वॉयड टीम के एसआई अश्वनी राय, नागेंद्र गौड़, संजय कुमार, रज्जू कन्नौजिया, सविता सिंह, रीना यादव मौके पर पहुंच गई और पांचों यात्रियों को दबोच लिया। उन्हें रेलवे एक्ट के तहत अरेस्ट कर लिया।
महिला यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। एंटी ईव-टीजिंग स्क्वॉयड टीम अपना काम कर रही है। जिसकी बराबर मॉनिटरिंग की जा रही है।नम्रता श्रीवास्तव, सीओ, जीआरपी