Board Exam Results 2023 : अप्रैल में यूपी बोर्ड, मई में आएगा सीबीएसई-आईसीएससीई का रिजल्ट
गोरखपुर (ब्यूरो)।अब अप्रैल माह में 20-30 के बीच कभी भी इनका रिजल्ट जारी हो सकता है। वहीं, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 5 अप्रैल को खत्म हो रहा है। जबकि आईसीएससीई का दसवीं और बारहवीं का एग्जाम शुक्रवार को समाप्त हो गया। दोनों ही बोर्ड की कॉपियां एग्जाम के साथ ही चेक होती जा रही हैं। स्कूल प्रबंधन की मानें तो मई में दोनों ही बोर्ड का रिजल्ट जारी हो जाएगा। 220 सेंटर पर हुआ यूपी बोर्ड एग्जामबता दें, 16 फरवरी से लगाकर 4 मार्च तक यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटर का एग्जाम चला। एग्जाम के लिए 220 सेंटर बनाए गए थे। बोर्ड एग्जाम में हाईस्कूल और इंटर के लिए 1,50,281 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। 18 स्कूलों में हुआ सीआईएससीई एग्जाम
सीआईएससई दसवीं व बारहवीं के एग्जाम 13 फरवरी से स्टार्ट हुए। 31 मार्च को एग्जाम समाप्त हो गए। गोरखपुर में 18 स्कूलों में बोर्ड एग्जाम आर्गनाइज किए गए। बोर्ड एग्जाम में करीब 6 हजार स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे।27 सेंटर पर हुए सीबीएसई एग्जामसीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी को स्टार्ट हुए। पांच अप्रैल को इंटर का आखिरी पेपर है। हाईस्कूल में 15 हजार और इंटर में 12 हजार स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, जिनके लिए गोरखपुर मेें 27 सेंटर बनाए गए थे।
हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन समाप्त हो गया है। स्टूडेंट को अब अपने रिजल्ट का इंतजार होगा। ऐसा माना जा रहा है कि समय से कॉपियां चेक हो गई हैं। अप्रैल लास्ट तक बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है। डॉ। अमरकांत सिंह, डीआईओएस शुक्रवार को आईसीएससीई का एग्जाम खत्म हो गया। बोर्ड एग्जाम के साथ ही कॉपियां भी चेक हो रही थीं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि मई लास्ट तक हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। गिरिश चंद्रा, डायरेक्टर, सेंट पॉल्स स्कूल पांच अप्रैल को बोर्ड एग्जाम समाप्त हो जाएंगे। एग्जाम के साथ ही कॉपियां भी चेक हो रही हैं। 15 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा। 20 मई के बाद कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है। अजीत दीक्षित, सीबीएसई कोआर्डिनेटर