बीआईटी में शुरू हुआ खेल महोत्सव
GORAKHPUR: गीडा स्थित बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव ESPORTE 2015 का उद्घाटन किया गया। इस दौरान भालाफेक, हैंडबाल, लंबी कूद, ऊंची कूद, वॉलीबाल, शतरंज, कैरम, डिस्कस-थ्रो व शाटपुट खेला गया। इस महोत्सव के चीफ गेस्ट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सहजनवां सुनील कुमार वर्मा रहे। अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन डॉ। आरए अग्रवाल ने की। चीफ गेस्ट सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं के लिए ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए। वहीं चेयरमैन डॉ। आरए अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को उनके अच्छे प्रदर्शन व सफल कैरियर के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं प्रशासनिक अधिकारी दीपक अग्रवाल, प्रो। एचएन सिंह, जेपी गुप्ता, प्रो। अलक रॉय, प्रो। सीएम प्रसाद, प्रो। एनपी शुक्ला, डॉ। लतेंद्र श्रीवास्तव, घनश्याम तिवारी, सच्चिदानंद जायसवाल, सच्चिदानंद चतुर्वेदी, एसबी लाल, पिंकी पाण्डेय व खेल प्रशिक्षक अर्जुन यादव समेत सभी टीचर्स और इंप्लाईज व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।