लाखों रुपए लेकर फरार एजेंट हत्थे चढ़ा
- दो दर्जन लोगों से प्रीमियम की राशि लेकर भाग गया था एलआईसी का एजेंट
- वर्ष 2013 में ही लोगों ने थाने में दर्ज कराया था केस SAHJANWA: सहजनवां थाना क्षेत्र के भगौरा के दो दर्जन लोगों से लाखों रुपए ऐंठ कर एलआईसी एजेंट वर्ष 2013 में फरार हो गया था। ये रुपए उसने प्रीमियम जमा करने के लिए समय-समय पर लिए थे और किसी को रसीद नहीं दी थी। पीडि़तों ने थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। दो साल से था फरारभगौरा निवासी हरि प्रकाश पुत्र राम आधार सहित दो दर्जन लोगों ने वर्ष 2013 में ही थाने में तहरीर दी थी कि अमरेंद्र सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह निवासी सहबाजगंज व उसके कुछ अन्य साथियों ने एलआईसी की किश्त के नाम पर लाखों रुपए लिए हैं। किसी को भी उसकी प्रीमियम की रसीद नहीं मिली। संदेह होने पर जब एलआईसी कार्यालय से पता किया तो मालूम हुआ कि प्रीमियम जमा ही नहीं हुआ था। इसके बाद लोगों ने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अमरेन्द्र व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मुखबिर ने दी सूचनाबुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। सूत्रों का कहना है कि पुलिस मामले में शांत बैठ गई थी लेकिन एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह की सख्ती के बाद दबे मामलों में कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान इस मामले में भी यह गिरफ्तारी हुई है।
कोट घघसरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह, जेपी पाठक व आरके यादव की टीम ने अमरेन्द्र को थाना चौराहे से गिरफ्तार किया। - यादवेन्द्र बहादरु पाल, इंस्पेक्टर, सहजनवां