नवोदय विद्यालय की तर्ज पर जिले के पिपरा सहजनवां में संचालित अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवरेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सेशन 2023-24 के लिए क्लास 6 में 80 बच्चों के नामांकन के साथ ही स्कूल का संचालन शुरू हो जाएगा। छात्राओं का नामांकन मंडल स्तर 18 जून को आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के जरिए किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। एग्जाम के लिए सभी जनपद मुख्यालयों पर एक सेंटर केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर मंडल के 399 बच्चे एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होंगे।14 साल तक के बच्चे करेंगे पढ़ाई
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित होने वाले इस आवासीय विद्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 6 से 14 साल तक की उम्र के बच्चों को जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्कूल में कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चे और उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिनके पंजीयन को एक अप्रैल 2023 तक कम से कम तीन वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है उनके बच्चे लाभान्वित होंगे।कहां से कितने आवेदनगोरखपुर - 124देवरिया - 113कुशीनगर - 64महराजगंज - 98कुल संख्या - 399


गोरखपुर मंडल के चारों जनपदों से कुल 600 आवेदन आए हैं। सत्यापन के बाद 399 सही पाए गए। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले बच्चों के अभिभावकों को सोमवार से संबंधित जिले के उप श्रमायुक्त कार्यालय से एडमिट कार्ड बांटा जाएगा। एग्जाम 18 जून को सुबह 11 से एक बजे तक होगा। अजित कुमार सिंह, प्रिंसिपल, अटल आवासीय विद्यालय

Posted By: Inextlive