- चोरी की तहरीर देने आए पीडि़त से कहा था चोर का नाम बताओ तब दर्ज करेंगे केस

GORAKHPUR: खोराबार थाना का चार्ज संभालने के बाद से ही अक्सर विवादों में रहने वाले एसओ जैसराज अब चोरी की तहरीर दर्ज कराने गए पीडि़त से चोर का नाम पूछने पर फंस गए हैं। एसओ ने पीडि़त से कहा था कि वह चोर का नाम बताए। नहीं जानता है तो उसके बारे में पता लगाए तब वह केस दर्ज करेंगे। मामला सामने आने के बाद एसएसपी रामलाल वर्मा ने कहा है कि चोर के बारे में पता लगाना पुलिस का काम है, पीडि़त का नहीं। एसओ की इस हरकत की जांच कराई जाएगी।

डांट सुनी तब दर्ज किया केस

खोराबार एरिया के सोनवे ढोलबजवा निवासी गोविंद जायसवाल के लालपुर टीकर स्थित ससुराल में चोरी हो गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो घर पर कोई नहीं पहुंचा। सोमवार को तहरीर लेकर थाने गए। तब थानेदार उनसे चोर का नाम पूछने लगे। अब भला गोविंद चोर का नाम कैसे बताते। बिना मुकदमा दर्ज कराए ही थाने से लौट गए। देर रात तक पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई। अधिकारियों की डांट सुनने के बाद एसओ ने चोरी का केस दर्ज किया।

बॉक्स

पहले भी दम तोड़ चुकी है जांच

चोरी का केस दर्ज करने के लिए पीडि़त से ही चोर का नाम पूछने वाले एसओ की कारगुजारी पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। कई बार जांच का आदेश भी दिया गया है लेकिन जांच परिणाम तक नहीं पहुंचती। चर्चा है कि एसओ की ऊंची पहुंच के आगे हर जांच परिणाम के पहले ही दम तोड़ देती है। एसओ ने थाना का चार्ज लेने के पहले दिन ही अपने सम्मान में कुर्सी से खड़ा न होने वाले एक अधिवक्ता से थाने में बदसलूकी की थी। मीडिया कर्मी से बदसलूकी, लूट मामले के वांटेड को थाने पर बैठाकर तहरीर लेने समेत कई कारनामों में एसओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। एक तरफ अधिकारियों की जांच चलती रही है, दूसरी तरफ एसओ की थानेदारी भी चलती रहती है।

Posted By: Inextlive