हम नहीं सुधरेंगे
- बेतियाहाता में 24 घंटे बाद फिर से डॉक्टर्स ने किया अतिक्रमण
- वेंस्डे को 15 फीट चौड़ी सड़क फिर बन गई गलीGORAKHPUR:सिटी की एक सड़क ख्ब् घंटे में क्0 फीट गायब हो गई। हम बात कर रहे हैं बेतियाहाता में भगत सिंह चौराहे से फिराक गोरखपुरी चौराहे तक की। वेंस्डे को जब नगर निगम की टीम ने इस रोड पर अतिक्रमण हटाया तो यह सड़क क्भ् फीट चौड़ी हो गई थी। बिना जाम के पूरे दिन इस रोड पर गाडि़यां दौड़ रही थी, ट्रैफिक जाम का कहीं नामो निशान नहीं था, लेकिन थर्सडे को अतिक्रमण हटने के ख्ब् घंटे बाद जब आई नेक्स्ट टीम ने रोड का निरीक्षण किया तो पता चला कि सड़क फिर से भ् फीट की हो गई है। जाम की हालत रोड पर बनी हुई है। रोड को देखकर यही कहा जा सकता है कि कुछ भी कर लो साहब हम नहीं सुधरने वाले। रोड पर ही अपनी दुकान चलाएंगे।
यहां से शुरू हुआ अतिक्रमणआई नेक्स्ट टीम शाम ब् बजे फिराक गोरखपुरी चौराहे पर पहुंची। जहां एक तरफ फुटपाथ पर बाइक खड़ी थी और दूसरी तरफ फुटपाथ पर फल की दुकानें खुल गई थी। वेंस्डे को अतिक्रमण दस्ते को देख गुमटी लेकर गायब हुए दुकानदारों ने थर्सडे को फिर से अपनी गुमटी रख ली। उससे आगे बढ़ने पर हास्पिटल्स के सामने फुटपाथ पर पार्किंग बन गई थी। आगे और हालत बदतर थी। आगे तो एक नहीं दर्जनों चार पहिया वाहन सड़क पर कब्जा किए हुए थे। वेंस्डे को जेनरेटर रखने के लिए जिन दुकानों का चालान नगर निगम ने काटा था। वे उसी हाल में थे।
हम केवल अतिक्रमण हटाकर छोड़ने का काम नहीं करने वाले हैं। जिन रोड्स का अतिक्रमण हम हटा रहे हैं उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए टीम भी बना दी गई है। यह टीम अतिक्रमण हटाने के चौथे दिन उस रोडस का निरीक्षण करेगी और उस दौरान जो अतिक्रमण करते हुए पकड़ा जाएगा। उसे तत्काल तोड़ा जाएगा। स्वर्ण सिंह, सहायक नगर आयुक्त