तहसील से लेकर कालेसर तक हटा अतिक्रमण
GORAKHPUR: सहजनवां में फ्राइडे को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सहनजवां सुनील कुमार वर्मा की अगुवाई में तहसील और कालेसर गांव में अतिक्रमण हटाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसील के पास अवैध कब्जा कर बनाई गई ब् दुकानों को जेसीबी लगाकर तोड़ा गया तो सीएचसी के पास बनी करीब म्0 दुकानों को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अगुवाई में टीम कालेसर गांव पहुंची। टीम ने डीआईजी, डीएम के पास की गई भोना देवी की कंप्लेंट की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू की। भोना देवी ने कंप्लेंट की थी कि कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर उनके घर के रास्ते पर कब्जा कर लिया। टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ और ही नजराना दिखाई दिया। रास्ता सरकारी जमीन पर था और करीब दस से अधिक लोगों ने कब्जा कर रखा था। पूरा एरिया आबादी वाला था। मामले को सुलझाने की कई घंटे कोशिश करने के बावजूद राजस्व टीम के हाथ निराशा लगी। इससे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने उक्त सरकारी जमीन से सभी कब्जेदारों का कब्जा जेसीबी से ढहा दिया। साथ ही खाई खोद कर जमीन को फ्री छोड़ दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त जमीन पर कब्जे को लेकर भोना देवी ने कई कंपलेन की थी, मगर ये पूरी जमीन सरकारी है। जिस पर कई लोगों का कब्जा था। सभी का कब्जा हटा कर जमीन फ्री करा ली गई है।