Gorakhpur News : 'अगली गोली सिर में मार देना सर' बदमाश ने फिर अपराध न करने की खाई कसम
गोरखपुर (ब्यूरो)।29 मार्च को हिस्ट्रीशीटर ठेकेदार पर कई राउंड गोलियां चलाने वाला क्रिमिनल मौत सामने नजर आने पर बेबस नजर आया। घटना के चौथे ही दिन शनिवार की देर रात रामगढ़ताल में पुलिस और शशिमौली गोली कांड में शामिल बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। शनिवार की सुबह ही एसएसपी ने आकाश और अर्पित शुक्ला पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया कि शनिवार की रात करीब एक बजे रामगढ़ताल इलाके में पुलिस की चेकिंग चल रही थी। तभी जेमनी गार्जियन के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भाग निकले। पुलिस ने तत्काल पूरे शहर में चेकिंग शुरू करा दी। कुछ दूर जाने पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। खुद को बचाते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें बाइक पर पीछे बैठे बदमाश आकाश के पैर में गोली लग गई और वो वहीं गिर पड़ा। उधर, बदमाश को गोली लगते ही उसका साथी उसे छोड़ बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बरामद किया पिस्टलइस घटना के बाद से ही पुलिस नाकाबंदी कर चेकिंग और बदमाशों के घर दबिश दे रही थी। तभी शनिवार के देर रात चेकिंग में दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई और एक बदमाश आकाश कुमार पकड़ा गया। आकाश के पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस मिले हैं। दो अप्रैल को इस घटना में शामिल तीन अन्य बेलीपार महाडीह निवासी सहयोगी रितेश शुक्ला और दो बाल अपचारी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं आरोपी बने अर्पित शुक्ला, देवेश द्विवेदी और रौनक शुक्ला की पुलिस तलाश कर रही है। ठेकेदार की हालत गंभीरबीते बुधवार को बदमाशों ने बेलीपार इलाके के कनईल गांव के रहने वाले 65 वर्षीय शशिमौली शुक्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। चार गोली लगने से ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रामगढ़ताल इलाके के भगत चैराहा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के पास हुई थी। इस घटना के बाद शशि मौली शुक्ला का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।