बस यही अरमान, इंसेफेलाइटिस पर लगे लगाम
- इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट कैंपस से निकाली गई जागरुकता रैली
- कमिश्नर, डीएम और सीडीओ ने भी किया पैदल मार्च - 36 स्कूलों के सैंकड़ों बच्चे हुए शामिल GORAKHPUR: 'बस यही है अरमान, इंसेफेलाइटिस पर लगे लगाम' इसी सोच और नारे के साथ शहर के लोगों के बीच स्टूडेंट्स ने अवेयरनेस रैली निकाली। मंडल में इंसेफेलाइटिस के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से 11 से 17 जुालई तक चलाए जा रहे अभियान के तहत यह रैली निकाली गई। इसकी शुरुआत कमिश्नर पी। गुरुप्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान कमिश्नर के साथ डीएम ओएन सिंह, सीडीओ मन्नान अख्तर के साथ ही 36 स्कूल के बच्चों ने पैदल मार्च कर लोगों को जागरुक किया। तख्तियां बैनर ले निकले स्टूडेंट्सरैली में लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से स्टूडेंट्स तख्ती और बैनर लेकर निकले। लोगों को जागरुक करने के लिए उन्होंने इस पर कई संदेश लिखे और इंसेफेलाइटिस से बचने के उपाय बताए। कलेक्ट्रेट कैंपस से शुरू हुई रैली गोलघर होते हुए गणेश चैराहा पहुंची और यहां से वापस कलेक्ट्रेट पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चों ने जागरुकता के लिए खूब नारे भी लगाए।
चार हजार बच्चे हुए शामिलइंसेफेलाइटिस को लेकर आयोजित हुई रैली में बड़ी तादाद में स्कूलों ने हिस्सा लिया। रैली में सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग, सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय एडी कन्या इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल, पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, लॉरेंस चिल्ड्रन एकेडमी , आर्यकन्या इंटर कॉलेज, सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज, उदया पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, मोहित कॉन्वेंट स्कूल, प्राथमिक विद्यालय बनकटीचक, एसआरबी पब्लिक स्कूल, महाराणा प्रताप बालिका कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलहदादपुर, प्राथमिक विद्यालय अलहदादपुर, लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल, अमर सिंह पब्लिक स्कूल, एचपी डिफेस एकेडमी और विभिन्न विद्यालयों के लगभग 4000 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।