भारी बारिश के बीच अपनी कॉलोनियों में जल निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए जीडीए के अधिकारी-कर्मचारी 17 घंटे मुस्तैद रहेंगे. जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह ने प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह की अध्यक्षता में जल निकासी के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसके साथ ही आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में नौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो सुबह सात से रात 12 बजे तक जीडीए की कॉलोनियों में भ्रमण कर जलजमाव की स्थिति पर नजर रखेंगे और जलनिकासी की व्यवस्था करेंगे. टीम में प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह अध्यक्ष सहायक अभियंता जेपी श्रीवास्तव एके तायल कुंज बिहारी अवर अभियंता राम इकबाल सिंह व एसपी चौधरी सदस्य के रूप में शामिल हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).जीडीए के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आजाद साहनी, रामलखन पाल, शमशाद, उमेश सिंह सुबह सात से शाम पांच बजे तक, जैनेंद्र सिंह, अच्छेलाल अवस्थी, कमलेश तिवारी, श्रीराम व रमेश शाम पांच से रात 12 बजे तक ड्यूटी करेंगे। ये कर्मचारी सिद्धार्थ एन्क्लेव, सिद्धार्थ एन्क्लेव विस्तार, बुद्ध विहार आवासीय एवं व्यावसायिक, वसुंधरा एन्क्लेव, आम्रपाली आवासीय योजना, यशोधरा कुंज, अमरावती निकुंज, लोहिया आवासीय योजना, वैशाली आवासीय योजना, लेक व्यू आवासीय योजना, रेल विहार आवासीय योजना आदि कालोनियों में भ्रमण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। अभियंताओं की कमेटी नाले में बहाव की स्थिति पर नजर रखेगी। इसके साथ ही जीडीए की कॉलोनियों में जल निकासी के लिए कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी भी लगाई गई है।प्रेम रंजन सिंह, जीडीए वीसी

Posted By: Inextlive