कंपनी का डेढ़ लाख लेकर कर्मचारी फरार, केस दर्ज
- बोक्ता स्थित ट्रेडिंग कंपनी के ब्रांच पर करता था काम
SAHJANWA: बरगदवां में संचालित एक ट्रेडिंग कंपनी के सहजनवां स्थित गीडा बोक्ता औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 13 में संचालित ब्रांच पर तैनात कर्मचारी एक लाख 30 हजार रुपए लेकर गायब हो गया। इस संबंध में कंपनी के मालिक की तहरीर पर सहजनवां पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गोंडा का है रहने वालाचिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल की बरगदवा में मेसर्स जायसवाल ट्रेडिंग के नाम से दुकान है। जायसवाल का कहना है कि वह पांच महीना पहले हनुमंत सिक्योरटिज बशारतपुर के यहां से एक कर्मचारी को काम करने के लिए रखा था। कर्मचारी रामचंदर तिवारी पुत्र रमाशंकर निवासी खौववाजोत माथी भारी धानेपुर गोंडा का रहने वाला है। उसे बोक्टा स्थित ब्रांच पर बकाया धनराशि वसूलने के लिए लगाया था। मंगलवार को वह सिंह बिल्डिंग मटेरियल कोनीघाट से बीस हजार, अग्रहरि ट्रेडर्स हैंसर बाजार संत कबीर नगर से पचास हजार, जायसवाल बिल्डिंग मटेरियल शंकरपुर से बीस हजार, अग्रहरि ट्रेडर्स बेलघाट से तीस हजार तथा बिट्टू इंजीनियरिंग गीडा से दस हजार रुपया बकाया वसूल कर ब्रांच पर आया। रात हो जाने के कारण पैसा सुबह जमा करने की बात कह कर चला गया। सुबह पैसा जमा करने को लेकर जब उसकी खोज-बीन शुरू हुई तो वह गायब मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी एजेंसी की मिली भगत से वह पैसा लेकर फरार हुआ है। एसओ आरके सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 408 के तहत गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सिक्योरिटी संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।