एक माह में शहर से होगी 70 करोड़ की वसूली
- बिजली विभाग के अफसरों को अप्रैल माह का मिला टारगेट
- पिछले माह से अपेक्षा इस बार बढ़ा 30 प्रतिशत बढ़ा टारगेट GORAKHPUR: अभी वित्तीय वर्ष 2015-16 समाप्त होने में चार दिन शेष है, लेकिन बिजली विभाग के अफसरों के नए वित्तीय 2016-17 के पहले माह की वसूली के लए टारगेट मिल गया है। अप्रैल माह में बिजली विभाग के अफसरों को कुल 70 लाख रुपए की वसूली करनी है। अफसरों को मिला यह टारगेट पिछले माह से 30 प्रतिशत अधिक है। इस नए टारगेट को देखकर अफसरों के पसीने छूटने लगे हैं। 10 अप्रैल से अभियान शुरूअफसरों की मीटिंग लेते हुए महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई आरआर सिंह ने कहा कि एक अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक शहर में जो भी एक लाख रुपए से अधिक के बकायदार हों, उनकी जांच की जाए और तत्काल बिल जमा कराया जाए। अगर वह जमा नहीं करते हैं तो उनका कनेक्शन तत्काल काट दिया जाए। इसके अलावा है 15 अप्रैल तक सघन चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा। इसके बाद 15 दिन 10 हजार रुपए तक के जो भी बकायदार हैं, उनकी बिजली गुल की जाएगी। मार्च समाप्त हो गया है सभी सरकारी भवनों को भी टारगेट बनाकर उनसे बिल वसूली करने की जरूरत है।
इस डिविजन को इतनी करनी है वसूली
डिविजन टारगेट प्रथम 22.50 करोड़ द्वितीय 24 करोड़ तृतीय 23.50 करोड़ अप्रैल माह के टारगेट सभी एक्सईएन और एसडीओ को दे दिया गया है। पिछले साल से यह 30 फीसदी अधिक है। इसको किसी भी हाल में पूरा करना है। आरआर सिंह, महानगर विद्युत वितरण निगम