- रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार स्टेशन और ट्रेंस दोनों में होगा यूज

- गोरखपुर जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों से होगी शुरुआत

GORAKHPUR : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सीट तलाशने के लिए किसी से पूछना नहीं पड़ेगा, वहीं चार्ट गायब हो जाने की प्रॉब्लम से भी उन्हें निजात मिल जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्टेशन और ट्रेंस में इलेक्ट्रॉनिक चार्ट लगाने का फैसला किया है। इससे न सिर्फ कागज की बचत होगी, बल्कि पैसेंजर्स को भी काफी राहत मिलेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर दिया है।

प्रिंटेड नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक चार्ट

रेल में रिजर्वेशन कराकर चलने वाले पैसेंजर्स को अपनी सीट का स्टेटस देखने के लिए प्रिंटेड रिजर्वेशन चार्ट देखना पड़ता था। कई बार ऐसा होता था कि भारी भीड़ में चार्ट फट जाया करते थे, जिससे मुसाफिरों को अपनी बर्थ या स्टेटस जानने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक चार्ट के थ्रू पैसेंजर्स न सिर्फ पीएनआर स्टेटस जान सकेंगे, बल्कि इसमें उनका नाम बर्थ और कोच नंबर भी डिस्प्ले होगा। यहीं नहीं वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर्स को इस चार्ट में अपडेट स्टेटस मिलेगा। इसका फायदा चलती ट्रेन में वेटिंग टिकट लिए यात्रियों को भी मिलेगा।

गोरखधाम एक्सप्रेस में लगेगा इलेक्ट्रॉनिक चार्ट

एनई रेलवे कॉमर्शियल डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती दौर में इलेक्ट्रॉनिक चार्ट सिर्फ गोरखपुर जंक्शन पर ही लगाई जाएगी। वहीं फ्यूचर में इसे गोरखपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेंस में लगाए जाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक चार्ट को पहले टेस्टिंग के लिए गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगाया जाएगा, इसके बाद गोरखपुर-एलटीटी और दूसरी ट्रेंस में इसका यूज किया जाएगा। इस हाइटेक चार्ट से पेपर की बचत भी बचत होगी।

इलेक्ट्रॉनिक चार्ट लगाए जाने की कवायद जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। अभी फिलहाल गोरखपुर स्टेशन पर तीन इलेक्ट्रॉनिक चार्ट लगाए जाएंगे।

संजय यादव, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive