- दो दिन बाद भी नहीं हटाया जा जा सका आंधी में गिरा पेड़

- पानी के लिए भी परेशान हो रहे यात्री और रोडवेज कर्मचारी

GORAKHPUR: ग्रेड वन में शामिल गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन की व्यवस्था भगवान भरोसे है। शनिवार की सुबह आई बांधी पानी में बस स्टेशन परिसर स्थित एक पेड़ गिर गया। जिससे बस स्टेशन परिसर बिजली के तार भी टूट गए। दो बीतने के बाद भी न तो वो गिरा हुआ पेड़ हटाया जा सका और न ही बस स्टेशन परिसर की बिजली ही ठीक हो पाई। इससे कैम्पस में लगे पानी के मोटर भी नहीं चल पा रहे हैं। कैम्पस में लगी सभी टोटियां भी सूख गई है।

यात्रियों को हो रही परेशानी

पेड़ के गिरने से जहां एक तरफ रोडवेज की बसें अंदर खड़ी नहीं हो पा रहीं हैं। वहीं पानी न चलने से पैसेंजर्स को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के लिए तो यात्री बोतल खरीद ले रहे हैं, लेकिन हाथ मुंह धोने और जरूरी के कार्यो के लिए बस स्टेशन कैंपस के बाहर जाना पड़ रहा है। बिजली पानी न होने के कारण बस स्टेशन पर कार्यरत रोडवेज कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Posted By: Inextlive