- यूनिवर्सिटी और बक्शीपुर सब स्टेशन एरिया में शुरू हुई प्रॉब्लम

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी में गर्मी बढ़ते ही फॉल्ट होने शुरू हो गए हैं। वेंस्डे को सिटी के 20 हजार घरों को फॉल्ट के कारण 8 घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ गया। वहीं यूनिवर्सिटी सब स्टेशन पर कार्य चलने के कारण यूनिवर्सिटी और बक्शीपुर सब स्टेशन से जुड़े एरिया को भी कटौती का सामना करना पड़ गया। दोपहर 1 बजे फर्टिलाइजर 132 केवीए सब स्टेशन के ब्रेकर में खराबी आ गई जिसके कारण सिटी के तिवारीपुर और गोरखनाथ सब स्टेशन की बिजली गुल हो गई। मरम्मत करने में बिजली विभाग को 7 घंटे का समय लग गया। रात 9 बजे के बाद तिवारीपुर और गोरखनाथ सब स्टेशन पर बिजली सप्लाई चालू हो पाई। फर्टिलाइजर में आई खराबी के कारण तिवारीपुर, अधियारीबाग, रसूलपुर, हूमायूंपुर, जनप्रिय विहार कॉलोनी, चक्सा हुसैन, जटेपुर एरिया की बिजली दोपहर 1 बजे से लेकर रात 9 बजे तक गुल रही।

Posted By: Inextlive