एक तो गर्मी, ऊपर से बिजली का सितम
- गर्मी बढ़ते ही चरमराई बिजली व्यवस्था, कई जगह लोड शेडिंग और लोकल फॉल्ट ने रुलाया
- पंखा डुलाते बितानी पड़ी रात, 9 से 11 और 2.20 से 4.20 हुई कटौती - गर्मी ने भी बढ़ाई परेशानी, लगातार बढ़ रहा है पाराGORAKHPUR : मौसम का सितम गोरखपुराइट्स को परेशान किए हुए हैं, दिन ब दिन मौसम की सख्ती बढ़ती ही जा रही है। ऐसे सख्त मौसम में अब बिजली भी बेरहम हो चली है। सख्त धूप और गर्मी के बीच बिजली की अंधाधुंध कटौती ने गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ा दी है, जिससे दिन तो दिन रात में भी चैन व सुकून नहीं मिल पा रहा है। ज्यों-ज्यों टेंप्रेचर में इजाफा हो रहा है और गर्मी बढ़ रही है, त्यों-त्यों लोकल फॉल्ट और ओवर लोड के नाम पर बिजली विभाग कटौती करने में नहीं चूक रहा है। हालत यह है कि आधा-आधा घंटा करके करीब ब् घंटे बिजली गुल हो जा रही है। इस तरह अगर ओवरऑल बात करें तो लोगों को अभी से करीब 8 घंटे कटौती से दो-चार होना पड़ रहा है।
ब् घंटे में उड़ गई रात भर की नींदइस तंग मौसम में गोरखपुराइट्स की परेशानी अंधाधुंध होने वाली बिजली कटौती ने काफी बढ़ा दी है। थर्सडे नाइट से फ्राइडे मार्निग तक लोगों को रात भर जाग कर गुजारना पड़ी। थर्सडे नाइट भीषण गर्मी के साथ हुई दो घंटे की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। रात 9 बजे से क्क् बजे के बीच कटी बिजली की वजह से लोग दो घंटे परेशान रहे। छोटेकाजीपुर के रहने वाले विवेक श्रीवास्तव की मानें तो क्क् बजे जब बिजली आई तो उसके बाद उन्होंने फैमिली संग खाना खाया और सोते-सोते करीब एक बज गए। अभी नींद लगी ही थी कि ख्.ख्0 मिनट पर फिर बिजली कट गई। इससे परेशानी और बढ़ गई। घर के अंदर हो रही उमस की वजह से दो घंटे फिर उन्हें टहलकर गुजारनी पड़ी। दोबारा सोते हुए उन्हें भ् बज गए।
सीएम का आदेश ताक पर बिजली विभाग ने सीएम का आदेश भी ताक पर रख दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने शहरों को रात की कटौती से मुक्त रखने के निर्देश दिए थे। उन्होंने रात क्क् से सुबह 7 बजे तक कटौती न करने के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया था, लेकिन भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजली विभाग ने मनमानी कटौती शुरू कर दी है। बॉक्स - अनपरा यूनिट में टेक्निकल प्रॉब्लमबिजली संकट की वजह अनपरा यूनिट बंद हो जाना है। इससे गोरखपुर ही नहीं बल्कि यूपी के कई जिलों में बिजली संकट गहराने के चांसेज हैं। पूरी क्षमता से उत्पादन कर रही अनपरा तापीय परियोजना भ्00 मेगावाट की चौथी इकाई में तकनीकी खराबी आ गई है। इसकी वजह से आठ मई से चार दिन के लिए यूनिट बंद कर दी गई है। वहीं भ्00 मेगावाट की अनपरा-डी परियोजना की पहली यूनिट को उत्पादनरत करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। मैनेजमेंट इस कोशिश में लगा हुआ है कि उसको शुरू करने के बाद ही चौथी यूनिट बंद की जाए। इसकी वजह यह है कि भ्00 मेगावाट की चौथी यूनिट के ट्रांसफार्मर में ब्रेकडाउन वोल्टेज की प्रॉब्लम आ गई है, इसके लिए यूनिट बंद कर ट्रांसफॉर्मर के ऑयल की सेंट्रीफ्यूजिंग कर गैस बदली जाएगी, ऐसा न करने की कंडीशन में ट्रांसफॉर्मर फुंक भी सकता है।
चार घंटे कटौती का शेड्यूलइस बेरहम गर्मी में गोरखपुराइट्स को ख्ब् घंटे बिजली मिलनी ख्वाब जैसी है। गर्मी की शुरुआत के साथ ही गोरखपुर के लिए लखनऊ से चार घंटे कटौती का फरमान आ चुका है। बिजली विभाग के कर्मचारी ने बताया कि रोस्टरिंग शेड्यूल रात में 9 से क्क् और सुबह भ् से 7 मिलाकर टोटल चार घंटे तय किया गया है।
अनपरा प्रॉडक्शन यूनिट बंद होने की वजह से इमरजेंसी रोस्टरिंग की जा रही है। वहां सप्लाई बहाल होते ही यहां पर भी बिजली की किल्लत दूर हो जाएगी। - दिनेश कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर, यूपीपीसीएल कुछ यूं बदला है मौसम का मिजाज ञ्जद्गद्वश्चद्गह्मड्डह्लह्वह्मद्ग ष्ठड्डह्लद्ग रूड्डफ् रूद्बठ्ठ 8 रूड्डब् 35.3 26.3 7 रूड्डब् 37.2 25.0 6 रूड्डब् 39.5 21.0 5 रूड्डब् 39.7 19.3 4 रूड्डब् 39.0 19.3 3 रूड्डब् 37.5 20.1 2 रूड्डब् 37.8 23.7 1 रूड्डब् 35.0 23.3