बढ़ती गर्मी में गायब हुई बिजली
- रात दो बजे से दिन में 2 बजे तक बंद रहा बक्शीपुर सब स्टेशन
- सुबह 7 बजे लालडिग्गी सब स्टेशन पर भी आई खराबी GORAKHPUR : गर्मी के साथ ही सिटी में लोकल फॉल्ट होने शुरू हो गए हैं। वेंस्डे रात को लोकल फॉल्ट की मानों बाढ़ सी आ गई। अचानक हुई कटौती के कारण गोरखपुराइट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया। वेंस्डे रात 2 बजे बक्शीपुर के आउटगोइंग फीडर का केबल फॉल्ट हो गया। जिसके कारण रात 2 बजे से दोपहर 2 बजे तक बक्शीपुर एरिया से बिजली गुल रही। वहीं बरहुआं में 220 केवीए की सीटी जलने के कारण लालडिग्गी, रुस्तमपुर, नार्मल और नौसड़ सब स्टेशन की बिजली भी दिन में आंखमिचौली करती रही। बक्शीपुर और लालडिग्गी में हुई प्रॉब्लमबरहुआं में आई खराबी के कारण लालडिग्गी सब स्टेशन की बिजली सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक गुल रही, वहीं केबल जलने के कारण बक्शीपुर एरिया के नसीराबाद, दीवान बाजार, बेनीगंज, घासिकटरा, जाफरा बाजार, उचवां और गाजीरौजा सहित कई अन्य एरिया में 12 घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली न होने के कारण लोगों को इस भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ गया।