- सुबह 10 से 5 बजे तक मरम्मत के लिए कटी थी बिजली, उसके बाद हुआ फॉल्ट

GORAKHPUR : रेलवे की गलती से शाहपुर सब स्टेशन से जुड़े करीब क् लाख गोरखपुराइट्स फ्राइडे को क्ख् घंटे से ज्यादा समय तक बिजली पानी के लिए तरस गए। घरों की पानी की टंकियां तक खाली हो गई। बिजली न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। बिजली विभाग के लोग रेलवे से जल्द से जल्द सप्लाई की मांग करते रहे, लेकिन रेलवे अपनी सरकारी गति से काम करता रहा।

जंफर में गड़बड़ी के कारण आई प्रॉब्लम

रेलवे में काम होने के कारण फ्राइडे को शाहपुर सब स्टेशन की बिजली सुबह क्0 से शाम भ् बजे तक बिजली गुल रही। जैसे ही शाम भ् बजे बिजली आई आधे घंटे बाद रामगढ़ताल के पास जंफर में आई खराबी के कारण बिजली गुल हो गई। डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बीके शुक्ला ने बताया कि शाम भ् बजे जैसे सप्लाई चालू हुई, उसी समय हवा चलने लगी जिसके कारण सही तरीके से न जुड़े जंफर में स्पार्क होने लगा जिसके कारण बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग के एसडीओ वाईके चतुर्वेदी ने बताया कि कई बार रेलवे को इस विषय में बताया गया है, लेकिन वह केवल आश्वासन दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई थी।

Posted By: Inextlive