खुली विभाग की नींद, चिन्हित होंगे बिचौलिए
- अब एसडीओ की देखरेख में सही होंगे बिजली बिल
- एसई ने जारी किया आदेश GORAKHPUR : शहर में हर माह 20 से 25 हजार कज्यूमर्स के घर गलत बिल पहुंच रहा है। यह गड़बड़ किसी की भी गलती से आता हो, लेकिन परेशान पब्लिक को ही होना पड़ता है। गड़बड़ बिल को सही कराने के नाम पर बिचौलिए अपनी जेब गरम करते हैं। आई नेक्स्ट ने एक अक्टूबर से 'बिल बैठा रहा दिल' कैंपेन शुरू किया। लगातार खबर छपने के बाद बिजली विभाग ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई आरआर सिंह ने तीनों एक्सईएन और छह एसडीओ को पत्र लिखकर बिल का गोलमाल रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश दिए। पुलिस की भी ली जाएगी मददसभी एक्सईएन को निर्देशित किया गया है कि डिविजन ऑफिस पर रोज घूमने वाले किसी भी व्यक्ति को चिन्हित किया जाए। उससे ऑफिस के आस-पास मंडराने का कारण पूछा जाए। अगर सही जवाब न दे तो पुलिस को तत्काल पत्र लिखकर सूचना दें कि ऑफिस पर बिचौलिए घूम रहे हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
एक्सईएन की होगी जिम्मेदारीआरआर सिंह ने कहा कि सिटी में तीन जगह पर बिजली बिल सही किया जाता है। इन्हीं तीन जगहों पर बिचौलिए सक्रिय होने की सबसे अधिक कंप्लेन आती है। आई नेक्स्ट ने अपने खबर में भी इस बात को चिन्हित किया था कि इन ऑफिसेज में बिचौलिए घूमते रहते हैं। बिचौलियों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी एक्सईएन की होगी।
आई नेक्स्ट हमेशा पब्लिक से जुड़े मुद्दे उठाता रहा है। ये मुद्दा सीधे पब्लिक से जुड़ा हुआ है। खबर के बाद सभी एक्सईएन और एसडीओ को निर्देश दे दिया गया है कि में अपने स्तर पर लेकर सुधार करें और कंज्यूमर्स को बिचौलियों से बचाने का कोई ठोस उपाय करें। आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम