- ग्रामीण अंचल में अभियान चलाकर काटी जाएगी बिजली

- अक्टूबर से शुरू होगा बिजली विभाग का अभियान

GORAKHPUR : शहर और ग्रामीण अंचल में अधिक से अधिक राजस्व वसूली के लिए बिजली विभाग बड़े स्तर पर अभियान चलाने जा रहा है। अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान में जिस भी प्राइवेट कंज्यूमर्स पर 50 हजार रुपए से अधिक का बकाया होगा, उनकी बिजली काट दी जाएगी। अभियान की मॉनिटरिंग एसडीओ स्तर के अधिकारी करेंगे और डेली रिपोर्ट जोन ऑफिस भेजेंगे। इस अभियान में अभी सरकारी बकायेदारों को छूट दी जा रही है लेकिन जैसे ही यह टारगेट पूरा होगा, सरकारी बकायदारों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

एक लाख कंज्यूमर्स निशाने पर

गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर डीके सिंह ने बताया कि जिले में जितना अधिक बिल की वसूली होगी उतनी ही अधिक बिजली की उपलब्धता दी जाएगी। गोरखपुर ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के आंकड़ों की मानें तो जिले में लगभग 11 लाख कंज्यूमर्स हैं। इनमें एक लाख कंज्यूमर्स ऐसे हैं, जिन पर 50 हजार रुपए से अधिक का बकाया है। इनसे वसूली हुई तो कम से कम 50 करोड़ रुपए तो मिलेंगे ही। बकायेदारों को कई बार चेतावनी दी गई है, लेकिन हर बार वह बहाना बना देते हैं। इस बार प्रत्येक दिन चीफ ऑफिस से संबंधित एरिया के जेई को 50 हजार से अधिक के बकायेदारों की लिस्ट दी जाएगी और शाम को वह कितने लोगों को बिजली गुल किए और कितना बिल जमा कराएं, इसकी रिपोर्ट ली जाएगी।

Posted By: Inextlive