बिजली बिल दूर कर देगा पुराने नोट की टेंशन
- 11 नवंबर की मध्य रात्रि तक मौजूदा और एडवांस बिल हो सकता है जमा
GORAKHPUR: अगर आपके पास 500 और 1000 के पुराने नोट हैं और बैंक में लंबी कतार से बचना चाहते हैं तो टेंशन मत लीजिए। बिजली विभाग आपकी इस समस्या का हल लेकर आया है। विभाग ने अपने कंज्यूमर्स के लिए एक नई पेशकश की है। इसके तहत पुराने नोटों से मौजूदा और एडवांस बिजली बिल 11 नवंबर की मध्य रात्रि तक जमा किया जा सकता है। सभी बिलिंग सेंटर्स पर यह सुविधा मिलेगी। एक्सईएन को मिला निर्देशगोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत जनपद गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर के सभी उपभोक्ताओं के लिए ये सुविधा दी जा रही है। उर्जा मंत्रालय, भारत सरकार ने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों से बिजली बिल के भुगतान के लिए 11 नवंबर की मध्य रात्रि तक का समय दिया है। मुख्य अभियंता (वितरण) डीके सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी एक्सईएन को निर्देशित कर दिया है। वहीं एक्सईएन ने सभी एसडीओ को भी इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं।
मोहद्दीपुर विद्युत सब स्टेशन की एसडीओ नीति मिश्रा ने बताया कि कोई उपभोक्ता 500 और 1000 के पुराने नोट लाकर अपने बिल का भुगतान कर सकता है। साथ ही अगर कोई अपना बिजली बिल पहले से जमा कर चुका है और आगे का एडवांस बिल जमा करना चाहता है तो वह भी ऐसा कर सकता है। किसी प्रकार की असुविधा होने पर मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता 9415343333 पर भी संपर्क कर इस संबंध में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।