एमडी का आदेश, 31 तक सही करें बिजली बिल
- पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने दिया निर्देश
- खराब मीटर और गलत बिल को सही करने का दिया आदेश GORAKHPUR: पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने रविवार को बनारस में पूर्वाचल के सभी चीफ इंजीनियर्स के साथ मीटिंग की। इसमें उन्होंने आदेश दिया कि इस माह के बिल वसूली के टारगेट को किसी हाल में पूरा किया जाए। रीडिंग गड़बड़ होने के कारण गलत हुए बिल के आंकड़ों को 31 अक्टूबर तक सही कर लें और जो भी मीटर खराब होने की कंप्लेन आई है, उनको भी सही कर दिया जाए। मीटिंग में गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर डीके सिंह सहित पूर्वाचल के सभी चीफ इंजीनियर मौजूद रहे। 12 हजार कंज्यूमर्स को फायदाएमडी के इस निर्देश से शहर के 12 हजार कंज्यूमर्स को फायदा होने वाला है। बिजली विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो सितंबर में लगभग 80 से 85 हजार कंज्यूमर्स का बिल बना है, इनमें 12 हजार में गड़बड़ मिली है। इसलिए एमडी के इस आदेश का पालन अगर होता है तो इन कंज्यूमर्स को विभाग के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी।
नए कनेक्शन हों ऑनलाइनमीटिंग में एमडी ने कहा कि नए कनेक्शन को लेकर बहुत अधिक शिकायतें आ रही हैं। यह पूरी लापरवाही स्थानीय लेवल के अधिकारियों के कारण हो रही है। नए कनेक्शन ऑनलाइन नहीं हो रहे हैं, जिसकारण नए कंज्यूमर्स बिजली विभाग की इस व्यवस्था का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। वहीं नए कनेक्शन वाले 90 प्रतिशत कंज्यूमर्स को बिल को लेकर चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसलिए नए कंज्यूमर्स का पहला बिल अधिकारी खुद बनाएं। इसके अलावा बिजली बकाया वसूली के लिए चीफ इंजीनियर और एसई अधिकारी फील्ड में जाकर खुद कनेक्शन कटवाने का कार्य करें। एमडी ने कहा कि पांच किलोवॉट के जो भी कंज्यूमर्स हैं, उनकी 100 प्रतिशत रीडिंग हो, इसका निर्धारण किया जाए।