आंकड़ों की बाजीगरी में उलझा बिजली विभाग
- तुर्कमानपुर में चेकिंग के दौरान जमकर हुए समझौते
- आज फिर होगी तुर्कमानपुर में चेकिंग द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली चेकिंग अभियान का गोलमाल धीरे-धीरे सामने आ रहा है। आंकड़ों की बाजीगरी दिखाने के चक्कर में बिजली विभाग खुद ही उलझ गया है। तुर्कमानपुर में हो रही बिजली चेकिंग सवालों के घेरे में है। पहले तो कैंप लगाकर कनेक्शन बांटने को लेकर बिजली विभाग की खूब फजीहत हुई। सदर सांसद ने तो बिजली विभाग पर वर्ग विशेष को फायदा पहुंचाने के आरोप भी लगा दिए। अब चेकिंग के दौरान निकल रहे आंकड़ों ने बने बनाए सिद्घांतों की मिट्टी पलीद कर दी है। लाइन लॉस के आंकड़ों और चेकिंग के दौरान तुर्कमानपुर में बिजली चोरों की संख्या शक पैदा कर रही है। लाइन लॉस सबसे ज्यादा, बिजली चोर सबसे कमबिजली विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक तुर्कमानपुर फीडर सिटी के टॉप फाइव लाइन लॉस वाले फीडर्स में से एक था। तुर्कमानपुर में डेली 70 परसेंट बिजली लाइन लॉस में जाया हो जाती थी, लेकिन दो दिन हुई चेकिंग में मात्र 10 बिजली चोर पकड़े गए हैं। वहीं मोहद्दीपुर और बेतियाहाता में लाइन लॉस कम था, लेकिन बिजली चोर खूब दबोचे गए। ये बात हजम होने लायक नहीं है क्योंकि जिस फीडर पर लाइन लॉस ज्यादा होता है, वहां बिजली चोरी भी ज्यादा होती है। क्या तुर्कमानपुर के तार बहुत पुराने हैं या यहां शॉर्ट?सर्किट?ज्यादा होता है?
फीडर लाइन लॉस बिजली चोर मोहद्दीपुर 30 प्रतिशत 65 टाउनहाल 35 प्रतिशत 63 हट्टी माई मंदिर 40 प्रतिशत 80 तुर्कमानपुर 70 प्रतिशत 8 एक्शन मीटर 150- घरों की चेकिंग की 89- कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए। 8- कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया। 2- कंज्यूमर्स को बिजली चोरी करते पाया गया। 1- कंज्यूमर्स ने जुर्माना भरा। 1- कंज्यूमर पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई। 8 हजार रुपए- शमन शुल्क वसूला गया। 23 हजार रुपए- निर्धारण शुल्क वसूला गया। तुर्कमानपुर एरिया में चेकिंग की जा रही है। वहां लाइन लॉस सबसे अधिक है। चेकिंग के बाद लाइन लॉस में कमी आई है। बिजली चोरी पकड़ी जा रही है, लेकिन अभी इनकी संख्या कम है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम