- कंज्यूमर्स को लालच देकर कराया गया मीटर स्लो

- आई नेक्स्ट को किए फोन, कंज्यूमर्स ने बयां किया दर्द

GORAKHPUR : बिजली विभाग अपने चेकिंग अभियान में बिजली चोरी पकड़ रहा है। अभियान शुरू होते ही कंज्यूमर्स के यहां मीटर से छेड़छाड़ कर मीटर स्लो किया हुआ पाया गया। इस दौरान मीटर स्लो करने के कई नए तरीके सामने आए। गड़बड़झाले को देखकर आई नेक्स्ट ने 'मीटर चेकिंग का एक और सच' कैंपेन स्टार्ट किया। संडे के इशू में हमने मीटर स्लो करने के तरीके और कौन-कौन है इस खेल में शामिल, ये बताया। खबर छपने के बाद संडे को हमारे पास ढेरों रीडर्स के फोन आए। उन्होंने चौंका देने वाली बात बताई। ज्यादातर कंज्यूमर्स के यहां जैसे ही मीटर बदला गया, उनसे मीटर स्लो करने के लिए संपर्क किया गया। कई जगह तो विभाग के कर्मचारी ही मीटर स्लो करने की बात करने पहुंच गए। इससे एक बात साफ होती है कि विभाग के अंदर के ही लोग मीटर स्लो करने के इस पूरे खेल में शामिल हैं। कंज्यूमर्स ने बताया कि वे मीटर स्लो कर बिजली चोरी नहीं करना चाहते थे, लेकिन तरह-तरह के प्रलोभन देकर उनका मीटर स्लो करवाया गया। अब चेकिंग में जब बिजली चोरी पकड़ी जा रही है तो बिजली चोरी का पूरा जिम्मेदार उन्हें ही ठहराया जा रहा है। जबकि इसके लिए मुख्य आरोपी बिजली विभाग के ही कुछ लोग हैं। ऐसे ही चार मामलों से हम आपको आज रूबरू करा रहे हैं।

केस क्- मोहद्दीपुर में रहने वाले दीनानाथ सिंह के यहां दो साल पहले नया मीटर लगा। मीटर लगने के दो दिन बाद एक बिजली कर्मचारी उनके घर गया और मीटर में संट लगाकर स्लो करने की बात की। उसने कई तरह के फायदे गिनाए कि बिल कम हो जाएगा, तुम्हारा पैसा बचेगा। दीनानाथ उसके झांसे में आ गए। उसने फ्000 रुपए की मांग की, बात ख्700 रुपए में तय हुई और वायर संट लगाकर मीटर स्लो कर दिया गया।

केस ख्-

मियां बाजार निवासी फैयाज अहमद अहमद के घर जनवरी ख्0क्ब् में नया मीटर लगा और बिल आया ख्भ्00 रुपए। जब वह बिल जमा करने बक्शीपुर गए तो वहां उनसे एक रिटायर्ड कर्मचारी ने संपर्क किया और मीटर में रेजिस्टेंस लगाने की बात की। कर्मचारी ने उन्हें बताया कि इससे आपका बिजली बिल काफी कम आएगा। फैयाज अहमद उनकी बातों में आ गए। बिल जमा करने के फ् दिन बाद मीटर स्लो कर दिया गया।

केस फ्-

मियां बाजार के ही रहने वाले मोहम्मद दानिश के यहां ख्0क्फ् में नया मीटर लगा। एक माह बाद वह बक्शीपुर में जेई से मिलने गए। उन्होंने शिकायत की कि मीटर तेज चल रहा है। उसी दौरान एक लाइनमैन ने उनसे मीटर स्लो करने की बात की। उसने बताया कि इससे मीटर स्लो हो जाएगा। जिस पर मोहम्मद दानिश तैयार हो गए और एक सप्ताह बाद उनका मीटर स्लो हो गया।

केस ब्-

बिलंदपुर एरिया में रहने वाली सुनिता सिंह के घर मीटर बदला गया। मीटर बदलने के बाद एक प्राइवेट आदमी ने संपर्क किया। उसने बिजली बिल कम करने की बात की। जब उन्होंने बिजली विभाग की चेकिंग में पकड़े जाने की बात कही तो उसने कहा कि मीटर बाईपास कर देते हैं। ये ज्यादा सेफ रहेगा। उसके बाद मीटर के पहले लगे केबल को काट कर घर में लगे एसी और अन्य बिजली अधिक खर्च करने वाले उपकरण को जोड़ दिया गया।

Posted By: Inextlive