फिर शुरू हुआ सघन चेकिंग अभियान
- सघन बिजली चेकिंग अभियान फिर से शुरू
- एक डिविजन की टीम एक फीडर पर डोर-टू-डोर करेंगे चेकिंग GORAKHPUR : प्रदेश सरकार का दावा है कि अक्टूबर ख्0क्म् के बाद सिटी को ख्ब् घंटे और गांवों को ख्0 घंटे बिजली दी जाएगी। प्रदेश सरकार की इसी मंशा को साकार करने के लिए बिजली विभाग के अफसरों ने फिर से सिटी में डोर-टू-डोर बिजली चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। सिटी में तीन टीम बनाकर अभियान शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक टीम का नेतृत्व चेकिंग एरिया के एक्सईएन करेंगे और तीनों टीम की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई करेंगे। एक घर में दो एंप्लाई करेंगे चेकिंगमहानगर विद्युत वितरण निगम के एसई आरआर सिंह का कहना है कि पिछली बार एक साथ अधिक भीड़ होने के कारण हंगामा होने का डर था, इसलिए यह तय किया गया कि एक घर में एक साथ केवल ख् लोग ही चेकिंग करने जाएंगे और बाहर एक्सईएन या एसडीओ खड़े होकर मॉनिटरिंग करेंगे। प्रशासन से भी इस चेकिंग अभियान में सहयोग मांग गया है। प्रशासनिक अफसरों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है।
तीन एरियाज में होगी चेकिंगसिटी में पिछले साल चले चेकिंग अभियान के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। घासीकटरा एरिया में तो बिजली विभाग के लोगों को वापस लौटना पड़ गया था। हालांकि बाद में प्रशासन और बिजली विभाग की मीटिंग में तय हुआ कि दो दिन कैंप लगाया जाएगा, उसके बाद चेकिंग की जाएगी। ब्भ् दिन चले इस अभियान के दौरान ख्0 हजार से अधिक कंज्यूमर्स की चेकिंग की गई थी। चेकिंग अभियान के दौरान सिटी में बिजली चोरी के क् हजार से अधिक प्रकरण सामने आए थे।
कनेक्शन चेकिंग- ब्9 मीटर बदले- क्8 चोरी पकड़ी गई- क् वसूली- क्ख् लाख रुपए उप्र पावर कॉर्पोरेशन के एमडी के आदेश पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में डोर-टू-डोर चेकिंग की जाएगी। इस चेकिंग अभियान में पहले की तरह ही टीम बिजली चोरी पकड़ेगी और लोड बढ़ाने का काम करेगी। आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम