लटका मिला ताला तो कटेगी बिजली
- बिजली चोरों की धरपकड़ के लिए विभाग ने शुरू किया चेकिंग अभियान
- तारामंडल, विकास नगर और खोराबार में टीम ने की चेकिंग GORAKHPUR : सिटी में औसतन 5 प्रतिशत लाइन लॉस कम करने के लिए बिजली विभाग के सभी अफसर गली-गली घूमने लगे हैं। बिजली चेकिंग के अभियान के दौरान सिटी के 3 एसडीओ, 26 जेई और सभी संविदाकर्मी फील्ड में घूमे और एक-एक घर की चेकिंग की। पहले दिन 296 घरों की चेकिंग करने के बावजूद विभाग को एक भी बिजली चोर नहीं मिला। बंद मिला ताला तो कटेगी बिजलीदो महीने का ये चेकिंग अभियान नए नियम के तहत चलाया जा रहा है। इसके तहत चेकिंग के दौरान अगर किसी घर में ताला बंद मिला तो बिजली काट दी जाएगी। ट्यूज्डे को चेकिंग अभियान में घर पर ताला बंद मिलने पर 12 घरों की बिजली काटी गई। इस नियम के बारे में महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई आरआर सिंह का कहना है कि अगर किसी घर में ताला बंद मिलता है तो उस घर में बिजली चोरी हो रही है कि नहीं, बिल जमा है कि नहीं, लोड में डिफरेंस जैसी जानकारी नहीं मिल पाती है। इसीलिए कनेक्शन काटा जाएगा। बाद में जब कंज्यूमर अपने डॉक्युमेंट्स दिखाएगा और घर की चेकिंग के बाद कनेक्शन जोड़ा जाएगा।
बढ़ा 26 कंज्यूमर्स का लोड चेकिंग अभियान के दौरान ट्यूज्डे को कुल 296 घरों की चेकिंग की गई। कुल 77 घरों के मीटर बदले गए और 26 घरों का लोड बढ़ाया गया। वहीं 13 घरों में बिजली बिल बकाया होने के कारण व ताला बंद मिलने पर कनेक्शन काट दिया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सिटी के तीन सब स्टेशन पर दो-दो एसडीओ के नेतृत्व में प्रत्येक कंज्यूमर की चेकिंग की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कंज्यूमर्स का डाटा सही करना और लाइन लॉस को कम करना। यह अभियान दो माह तक चलेगा। आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम