Gorakhpur News : लाइनलॉस कम करने पर मिलेगा इंसेंटिव, गोरखपुर पॉवर कॉर्पोरेशन लॉन्च करेगा प्रोत्साहन स्कीम
गोरखपुर (ब्यूरो)। स्कीम के तहत जेई, बिजलीकर्मी और संविदा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में इनाम देने की तैयारी है। लाइनलॉस कम करने की दिशा में काम करने वाले बिजली कर्मियों को स्कीम के तहत 10 परसेंट की राशि अतिरिक्त कुल 20 परसेंट इंसेंटिव दिया जाएगा। इतना ही नहीं तालिका के स्लैब के अनुसार एटीएंडसी लॉस की कमी का 50 परसेंट या अधिक प्राप्त किया जाता है तब उन्हें पूर्व में दिया गया परफॉर्मेंस इंसेंटिव 10 परसेंट जारी रहेगा। वहीं, अतिरिक्त 10 परसेंट नहीं देय होगा। लेकिन यदि एटी एंड सी लॉस की कमी के लक्ष्य का 50 परसेंट से कम प्राप्त किया जाता है अथवा हानियों में बढ़ोतरी हो जाती है तो दिए जा रहे परफॉर्मेंस इंसेंटिव समाप्त कर दिया जाएगा। साथ ही प्रोत्साहन स्कीम के मानकों को पूरा करने वाले सभी सबस्टेशन के जेई और बिजली कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
फैक्ट एंड फीगर
27 जेई सिटी एरिया में 150 निगम कर्मी 405 संविदा कर्मी लाइनलॉस को कम करने के लिए बिजली निगम अपने कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन स्कीम लांच करने का मन बना रही है। इस संबंध में अफसरों से सुझाव मांग गए हैं। ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर यूनिट नेम - डिस्ट्रिब्यूशन लाइनलॉस -- एटीएंडसी लॉस
फस्ट टाउहाल - 27.96 - 33.71सेकेंड बक्शीपुर - 30.45 - 36.07थर्ड बशारतपुर - 24.19 - 28.00फोर्थ गोरखपुर - 11.49 - 23.30 डिवीजन गोरखपुर - 24.85 - 26.56