- मियां बाजार के पूरब फाटक पर शाम 6.30 बजे अचानक एक से डेढ़ मिनट तक सप्लाई हुआ हाई वोल्टेज

- 15 से अधिक घरों के उपकरण जलकर खाक

GORAKHPUR:

बिजली विभाग के कारनामे कहीं लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं तो शुक्रवार की शाम 6.30 बजे बिजली की हाई वोल्टेज करंट ने अपना कमाल दिखा दिया। इमामबाड़ा के पूरब गेट पर लगभग एक से डेढ़ मिनट तक करंट दौड़ गया। इस करंट ने इस एरिया के लगभग 10 से 15 घरों के उपकरण फूंक गया। इस मोहल्ले के रहने वाले तारिक ने बताया कि अचानक हाई वोल्टेज करंट आया। अभी कुछ लोग समझ पाते कि इसके पहले ही घरों के उपकरण को जलाकर बिजली गुल हो गई। मेरे घर के सभी बल्ब और ट्यूबलाइट फ्यूज हो गए, बगल की फरीदा के यहां टीवी जल गया, मोनू के घर पंखा और ट्यूबलाइट जल गए, जबकि मस्जिद में कूलर जल गया। यहां के जेई केएल यादव ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर पर अचानक दो तार आपस में टच हो गए, जिसके कारण हाई वोल्टेज दौड़ा है। सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों तारों को अलग करके जांच किए और लगभग 7.30 बजे बिजली सप्लाई चालू हो गई।

Posted By: Inextlive