GORAKHPUR : सीवान से भटनी रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद वेंस्डे को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ी। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सीवान जंक्शन पर ऑर्गेनाइज प्रोग्राम में सीवान-भटनी विद्युतीकरण का लोकार्पण फलक अनावरण कर किया। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री ने इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एनई रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार ने सभी गेस्ट का वेलकम करते हुए बताया कि सीवान-भटनी रेल खंड के इलेक्ट्रिफिकेशन में करीब म्0 करोड़ रुपए लागत आई है। प्रोग्राम का संचालन सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन अपर मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी आनंद भाटिया ने किया।

Posted By: Inextlive