सब स्टेशन बनकर तैयार लेकिन आपूर्ति का इंतजार
- रतनपुर में 33 केवीए का सब स्टेशन बना शो पीस
GOPALPUR: गोला तहसील के अन्तर्गत रतनपुर में बन रहा 33 केवीए का सब स्टेशन मात्र शोपीस बनकर रह गया है। बिल्डिंग बन कर तैयार है। उसमें न तो कोई मशीन लगी और न ही कोई ट्रांसमिशन केबल। बाउंड्री के अन्दर गडे़ पोलों पर सिर्फ़ तार लगा कर छोड दिया गया है। जो गांव वालों के लिये चारागाह बना हुआ है। इस सब स्टेशन को आठ पुर्व में करोड़ में स्वीकृत हुआ था। जो बढ़कर दस करोड हो गया है। दो वर्ष पूर्व बनना शुरू हुआ लेकिन विभागीय उदासीनता व ठिकेदार के मनमानी के कारण आजतक पूर्ण नहीं हो सका। जबकि इस सबस्टेशन द्वारा बिद्युत सप्लाई हो जाना चाहिए था। सैकड़ों गांव इंतजार मेंइस सब स्टेशन द्वारा इस क्षेत्र के लगभग सैकडो गांवों को विद्युत सप्लाई होनी है जिससे धुरियापर, हरपुर (चीनी मिल) व गोला के पावर हाउस का लोड कम हो जाता। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सब स्टेशन से लोगों के कनेक्शन होने से क्षेत्रीय लोगों को सही आपूर्ति मिल जाती। रतनपुर में आने वाली बिजली मऊ से आएगी। ट्रांसमिशन बड़हलगंज से जुडे़गी और वहां से रतनपुर सब स्टेशन को आयेगा। मऊ के बिद्युत का सप्लाई और अन्य केन्दो के बिद्युत सप्लाई से अच्छा है। बनवापार गांव के ई। राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव का कहना इस सब स्टेशन से हम लोगों को जुडने बढिया बिजली मिलने लगेगा। अहिरौली के ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार का कहना है बिजली बढियां मिलेगी और हम लोगों को बिजली का बिल जमा करने 5 किमी दुर धुरियापर नहीं जाना पडे़गा। फिराक सेवा संस्थान के अध्यक्ष छोटेलाल यादव का कहना कि इस सब स्टेशन से जुडेगी तो समय से बिजली बिल मिला करेगा और समय से बिल जमा होगा जिससे हम लोगों बिद्युत अधिभर देने बच जाएंगे। सड़सड़ा के आद्या प्रसाद मिश्र का कहना बिजली खराब होने पर हम लोगों को 7 किमी दूर धुरियापर चीनीमिल पावर हाउस पर कम्पलेन करने जाना पड़ता है। यह सब स्टेशन नजदीक रहेगा तो हम लोगों को सब स्टेशन जाने में कोई असुविधा नही होगी। सड़सड़ा के उमेश मिश्र का कहना है सब स्टेशन तो पास हो गया अगर कोई जनप्रतिनिधि इस पर थोड़ा सा भी ध्यान दिया होता तो अब तक ये पावर हाउस चालू कर दिया गया होता लेकिन कोई जनप्रतिनिधि का इस ध्यान ही नही पड़ता। इस क्षेत्र के मनोज कुमार, पंकज श्रीवास्तव, डॉ.कन्तु लाल श्रीवास्तव, कन्हैया सेठ, आदर्श श्रीवास्तव, रामानन्द मिश्र, विपिन पान्डेय, विनोद पान्डेय, राजेन्द्र मिश्रा, शंकर धरिकार, सुग्रीव विश्वकर्मा, रिंकु मिश्रा, बाबु जय सिंह, रमाकांत मौर्या, अजय कुमार पान्डेय आदि ने शीघ्र ही रतनपुर का पावर हाउस से बिजली सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।
वर्जन अभी मुझे सेकेन्ड्री विभाग द्वारा सब स्टेशन स्थानांतरित नहीं किया गया है। सब स्टेशन हैंडओवर होते ही उससे सप्लाई की कोशिश की जाएगी। - अजय कुमार, एसडीओ