गोरखपुर में चल रही इलेक्ट्रिक बसों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां इसके स्टॉपेज तय कर पैसेंजर्स को सहूलियत देने की जरूरत है. वहीं नए रूट पर बसें चलाने के साथ ही बसों की संख्या भी बढ़ाने की जरूरत है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।यह बातें सामने आई हैं दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सर्वे में, जिसमें लोगों ने पूछे गए सवालों के जवाब में अपने ऑप्शन सेलेक्ट किए। गूगल फॉर्म पर हुए इस सर्वे में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया और इलेक्ट्रिक बस व्यवस्था में सुधार को लेकर अपनी राय दी।सबसे ज्यादा रूट बढ़ाने की मांग
गोरखपुर में अभी 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। यह आठ रूट्स पर दौड़ रही हैं। मगर इसमें अब भी कई रूट्स ऐसे हैं जहां बसें नहीं पहुंच पा रही हैं। लोगों ने सर्वे के जरिए इन रूट्स पर भी बसें चलाने की मांग की है। सर्वे में पूछे गए सवाल के जवाब में 97 परसेंट लोगों का मानना है कि अभी बसों के रूट और बढ़ाए जाने चाहिए। इतना ही नहीं 94 परसेंट लोगों का यह कहना है कि बस तो चल रही हैं, लेकिन स्टॉपेज की कोई व्यवस्था नहीं है। बसें कहीं भी रोक दी जाती हैं, ऐसे में बसों के स्टॉपेज बनाए जाने की भी सख्त जरूरत है। 1. क्या इलेक्ट्रिक बसों में अपेक्षित सुविधाएं मिल रही हैं?हां - 40.6 परसेंटनहीं - 38.6 परसेंट पता नहीं - 20.82. बतौर यात्री आपको बस में क्या असुविधा लगी है?


बैठने की व्यवस्था ठीक से नहीं मिलती - 45.4 परसेंट एसी नहीं चलते हैं - 21.6 परसेंटसाफ-सफाई नहीं है - 6.2 परसेंट टेक्निकल इक्विपमेंट काम नहीं कर रहे हैं - 26.8 परसेंट3. क्या निर्धारित स्टॉपेज जरूरी हैं?हां - 94.0 परसेंट नहीं - 5.0 परसेंट पता नहीं - 1 परसेंट4. आपके हिसाब से क्या बसों के और रूट बढ़ाने चाहिए?हां - 97.0 परसेंट नहीं - 1.0 परसेंटपता नहीं - 2.0 परसेंट5. क्या ई-बस की व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत है?हां - 95.0 परसेंट नहीं - 1.0 परसेंटकह नहीं सकते - 4.0 परसेंट

Posted By: Inextlive