आधी रात बाद आई और सुबह चली गई
- बिछिया एरिया में शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक गुल रही बिजली
- बिजली गुल होने से 10 हजार लोगों को जनजीवन अस्त-व्यस्त द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी में बिजली व्यवस्था सुचारू करने के नाम पर चेकिंग अभियान जारी है, लेकिन फॉल्ट होने के बाद उसे सही करने वाला ही कोई नहीं है। पिछले एक महीने में जहां भी फॉल्ट हुआ, वहां सप्लाई सुधरने में घंटों लग गए। मंडे इवनिंग करीब 7 बजे बिजली गुल हो गई जिसे सही करने में 12 घंटे से ज्यादा लग गए। ट्यूज्डे दोपहर किसी तरह बिजली व्यवस्था पटरी पर लौटी। बिजली गुल होने का ये सिलसिला नया नहीं है, कुछ दिन पहले फॉल्ट?के चलते रुस्तमपुर, नार्मल और लालडिग्गी एरिया की पब्लिक को 24 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा था। मोहद्दीपुर में आई थी खराबीशाम 7 बजे मोहद्दीपुर मेन सब स्टेशन पर अचानक खराबी आ गई जिसके कारण शाहपुर और यूनिवर्सिटी सब स्टेशन की बिजली गुल हो गई। आधे घंटे बाद फॉल्ट सही कर दिया गया और 8 बजे दोनों सब स्टेशन की बिजली चालू हो गई, लेकिन बिछिया में बिजली नहीं आई। लोगों ने सब स्टेशन फोन किया गया तो बताया गया कि मोहद्दीपुर में खराबी आ गई है। शाम 7 बजे गुल हुई बिजली रात 2 बजे वापस लौटी। सितम यहीं नहीं थमा, ट्यूज्डे दोपहर 12 बजे तक बिजली की आंखमिचौली चलती रही।
10 हजार से अधिक लोगों को हुई परेशानी अचानक बिजली गुल होने से जेल बाईपास से लेकर झरना टोला तक एरिया की पब्लिक को काफी परेशानी हुई। लोगों को लगा कि कुछ देर में बिजली आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिजली गुल होने के चलते लोगों को पानी सप्लाई तक नहीं हो सकी। इसके अलावा रात को गुल हुई बिजली ने हाउसवाइव्स के सामने अंधेरे में खाना बनाने की चुनौती सामने रख दी। रात में बिजली गुल होने की कोई सूचना नहीं मिली। सुबह सूचना मिली तो पता चला कि पहले मोहद्दीपुर और उसके बाद शाहपुर सब स्टेशन के केबल में खराबी आ गई थी। हेमंत सिंह, एसडीओ, बिछिया