- आधी रात के बाद आई आंधी से कई मोहल्लों में आई प्रॉब्लम

- आधा दर्जन मोहल्लों में वेंस्डे को दोपहर बाद आई बिजली

GORAKHPUR: सिटी में बिजली सप्लाई पटरी से उतर गई है। हल्की सी आंधी हो या गर्मी बिजली गुल होना निश्चित है। गर्मी में जब लोग परेशान होते हैं तो ओवरलोड के कारण बिजली गुल हो जाती है और जब कुछ मौसम ठंडा होता है तो पता चलता है कि आंधी-पानी ने बिजली गुल कर दी। ट्यूज्डे को आधी रात के बाद सिटी में हुई बारिश और आंधी ने सिटी के एक दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल कर दी। वहीं आधा दर्जन मोहल्लों में वेंस्डे दोपहर बाद बिजली सप्लाई चालू हो पाई।

सबसे अधिक परेशानी बाहरी एरिया में

आंधी और पानी के कारण सिटी के सभी एरिया में फॉल्ट हुए, लेकिन सबसे अधिक परेशानी सिटी के बाहरी एरिया में हुई। सिटी के मार्केट व वीआईपी मोहल्लों में आई खराबी को बिजली विभाग ने तो सही कर दिया, लेकिन बाहरी एरिया में कोई मरम्मत कार्य नहीं किया। स्थिति यह हुई कि बहरामपुर, रानीबाग, रानीडिहा, बिछिया ताड़ीखाना, पादरी बाजार ग्रामीण अंचल, नयागांव, करीम नगर एरिया में वेंस्डे की सुबह से लेकर दोपहर तक बिजली सप्लाई ठप रही। सबसे अधिक प्रॉब्लम सुबह बिजली न होने से लोगों को हुई, जब लोग जगे और घर की पानी की टंकी खाली हो गई।

तेज आंधी के कारण कई मोहल्लों में बिजली गुल होने की कंप्लेन आई है। उनकी मरम्मत करने का काम किया गया है। वेंस्डे दोपहर तक सभी जगह बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है।

एके सिंह, एक्सईएन गोलघर

Posted By: Inextlive