60 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त सफर
गोरखपुर (ब्यूरो)। आयुक्त सभागार में गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के संबंध में मीटिंग आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने एजेंडावार समीक्षा की। कमिश्नर ने बताया कि सिटी में शहरी परिवहन की समस्या को देखते हुए एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया गया है। उन्होंने पार्किंग बनाए जाने के लिए नगरनिगम द्वारा चयनित स्टॉपेज पर प्रमुखता के आधार पर तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सिटी के अंदर की सड़कों को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किए जाने के लिए कार्य योजना के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।ज्यादा से ज्यादा कराएं चेकिंग
कमिश्नर ने कहा कि टिकट चोरी को रोकने के लिए आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा रूट चेकिंग कराई जाए। बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर पेनाल्टी लगाई जाए। शासन द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों में सिटी से संबंधित अनेक योजनाएं संचालित की गई हैैं। पब्लिक की सुविधा के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जानी है, ऐसे में इसकी तैयारी कर ली जाए। सिटी बस में होने वाली दुर्घटनाओं की दी जाने वाली आर्थिक सहायता के मृत यात्रियों के आश्रित को 50 हजार रुपए, घायल यात्री को 5 हजार व गंभीर रूप से घायल यात्री को 20 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन एके, सैनी, एसपी ट्रैफिक, आरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आरएम पीके तिवारी ने किया।