होली में पब्लिक को रेलवे का आठ स्पेशल तोहफा
-होली में पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एनई रेलवे ने कसी कमर
-ट्रेंस में भीड़ की वजह से नहीं फीका पड़ेगा होली का जश्न GORAKHPUR: होली में रूटीन ट्रेनों में बढ़ती भीड़ वेटिंग और नो-रूम को देख परेशान न हो। इस बार आपको होली में अपने मंजिल तक पहुंचाने के लिए एनई रेलवे स्पेशल-8 ट्रेनें चला रहा है। ये ट्रेनें गुवाहाटी, फिरोजपुर, दिल्ली, मुंबई और बंाद्रा के लिए चलेंगी। कुछ ट्रेनें तो चलनी शुरू भी हो गई हैं। राहत की बात तो यह है कि पिछले साल होली में चलाई गई ट्रेनों की तुलना में इस बार करीब 30 फीसदी अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ऐसे में इस बार संभव है कि होली के जश्न को ट्रेनो की भीड़ फीकी नहीं करेगी। यह चलेंगी ट्रेंस स्पेशल-1 01048 गोरखपुर-सीएसटीएम स्पेशल गोरखपुर से सीएसटीएम 23 और 30 मार्च को चलेगी। स्पेशल-2 05035 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशलगोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनल से 20 व 27 मार्च और 3 व 10 अप्रैल को चलेगी।
स्पेशल-3 02597 गोरखपुर-सीएसटीएम सुपरफास्ट स्पेशल गोरखपुर से 19 व 26 मार्च और 2 व 9 अप्रैल को चलेगी। स्पेशल-4 05609 गुवाहाटी-गोरखपुर स्पेशल गुवाहाटी से प्रत्येक शुक्रवार 18 व 25 मार्च को चलेगी। 05610 गोरखपुर-गुवाहाटी स्पेशल गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार 19 व 26 मार्च को चलेगी।
स्पेशल-5
05717 कटिहार-फिरोजपुर कैंट स्पेशल गोरखपुर से 17, 24 व 31 मार्च को चलेगी। 05718 फिरोजपुर कैंट-कटिहार स्पेशल गोरखपुर से 19, 26 मार्च व 2 अप्रैल को चलेगी। स्पेशल-6 02533 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर से 17, 24 और 31 मार्च को चलेगी। स्पेशल-7 04416 नई दिल्ली-बरौनी सुविधा स्पेशल गोरखपुर से 20, 24 व 27 और 31 मार्च को चलेगी। 04415 बरौनी-नई दिल्ली सुविधा स्पेशल गोरखपुर से 20, 24, 27 व 31 मार्च को चलेगी। स्पेशल-8 04408 दिल्ली-दरभंगा सुविधा स्पेशल गोरखपुर से 19, 23, 26 व 30 मार्च को चलेगी। 04407 दरभंगा-दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल गोरखपुर से 19, 23, 26 व 30 मार्च को चलेगी।