- नोटिस भेजकर कोरम पूरा कर लेंगे अफसर

- स्कूल संचालक के फर्जीवाडे़ का मामला

GORAKHPUR : यदि बच्चों का एडमिशन किसी स्कूल में कराते हैं तो सारा रिस्क आप का है। इसलिए एडमिशन के पहले स्कूल की असलियत परख लीजिए। मसलन, उसकी मान्यता के बारे में भी जानकारी ले लीजिए। मामला बिगड़ने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ नहीं करेंगे। पुलिस-प्रशासन पर मामला टालकर चुप बैठ जाएंगे। बात ज्यादा बिगड़ी तो एक नोटिस भेजकर कोरम पूरा कर लेंगे। भगत चौराहा के पास सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल खोलकर लाखों रुपए हड़पने के मामले में कुछ ऐसा चल रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले को टालने में लगे हैं। अफसरों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन इसमें आगे की कार्रवाई करेगा।

जब मान्यता नहीं ली तो किसकी करें जांच

भगत चौराहा के पास कैलाशपुरी कॉलोनी में सेंट जेवियर्स इंटरनेशल स्कूल खुला था। फ्राइडे को स्कूल में ताला लगाकर संचालक गायब हो गए। परेशान हाल पैरेंट्स ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। संडे को स्कूल पहुंचे गार्जियंस ने हंगामा किया तो पुलिस जागी। आरोपी ओम प्रकाश चौधरी, उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई। स्कूल बंद होने की सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की बात की। बीएसए ने खोराबार के खंड विकास अधिकारी को जांच सौंपी। तब बीएसए ने दावा किया कि फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिटी में अन्य स्कूलों की जांच की जाएगी। बीएसए के निर्देश की हवा दो दिनों में निकल गई। एबीएसए ने कहा जब मान्यता नहीं ली थी तब जांच किस बात करें।

सिर्फ नोटिस भेजेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी

कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी टालमटोल में जुटे हैं। बीएसए ने कहा कि स्कूल संचालक को पहले नोटिस दी गई थी। जांच पड़ताल में यह सामने आ चुका है। अन्य स्कूल संचालकों को भी नोटिस जारी की जा रही है। अफसरों ने साफ कहा कि नोटिस जारी करने के सिवा कुछ नहीं कर सकते। इसमें प्रशासन ही कोई कार्रवाई कर सकता है। उधर स्कूल संचालक के भागने से परेशान गार्जियन अपने बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूलों में कराएंगे। सिक्टौर स्थित एक स्कूल के संचालक ने बच्चों का एडमिशन लेने का जिम्मा लिया है। मंडे को गार्जियन ने मीटिंग करके समस्या के समाधान का तलाश किया।

स्कूल संचालक ने मान्यता नहीं ली थी। इस संबंध में पहले ही नोटिस दी जा चुकी है। दोबारा नोटिस दी जाएगी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

इंद्रजीत कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी

इस प्रकरण में प्रशासन की तरफ से कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्य स्कूलों की जांच करके नोटिस जारी की जाएगी।

ओमप्रकाश यादव, बीएसए

Posted By: Inextlive