..ऐसे तो ठप हो जाएगा विभाग
-लेखाधिकारी के न होने से विभाग के चक्कर काट रहे रिटायर शिक्षक
GORAKHPUR: शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफिस पर शिक्षकों का आना-जाना लगा है। ये शिक्षक अपनी ज्वाइनिंग या स्कूल से जुड़े अन्य किसी काम से नहीं आ रहे बल्कि ये अपनी पेंशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं। सरकारी काम के ढुरमुल रवैये के बारे में तो सब जानते है, मगर शिक्षा विभाग की अव्यवस्था ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। इस टाइम जेडी ऑफिस में एक भी लेखाधिकारी नहीं है। जबकि ऑफिस पर सिर्फ गोरखपुर नहीं बल्कि देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज की भी जिम्मेदारी है। ऐसे में पिछले क्0 दिन से पूरे मंडल का कामकाज करीब ठप पड़ा है। पहले थे दो, अब एक भी नहींज्वाइंट डायरेक्टर ऑफिस में कुछ दिन पहले तक दो लेखाधिकारी थे। मगर एक अधिकारी के ट्रांसफर ऑर्डर आने के साथ ही दूसरे अधिकारी रिटायर हो गए। नतीजा अब पूरा ऑफिस लेखाधिकारी विहीन हो गया। इससे जहां रूटीन का कामकाज पूरी तरह प्रभावित है। वहीं पूरे मंडल से रिटायर हुए शिक्षक अपनी पेंशन प्रॉब्लम को लेकर चक्कर काट रहे हैं। देवरिया में शिक्षक से रिटायर हुए कमल द्विवेदी ने बताया कि वे कई दिन से पेंशन फाइनल कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं। मगर लेखाधिकारी न होने से प्रॉब्लम हो रही है। वहीं बजट पास न होने से कई जरूरी कार्य भी रूके हुए हैं।
कुछ दिन से प्रॉब्लम हो रही है। अचानक एक लेखाधिकारी का ट्रांसफर और दूसरे के रिटायर होने से प्रॉब्लम हो रही है। प्रयास कर बीएसए ऑफिस के लेखाधिकारी को यह जिम्मेदारी दी जा रही है। इससे समस्या काफी कम हो जाएगी। एसएन मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन