गोरखपुर के रईसजादे जिनकी पढ़ाई पर पैरेंट्स हर साल लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं. अच्छे घरों के ये शहजादे अपना शौक पूरा करने के लिए परिवार की इज्जत डूबो रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।हत्या, लूट, छेड़खानी कर अपनी इज्जत पर बदनुमा दाग लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल फिलहाल में कई ऐसे आपराधिक मामले आए, जिसमे अच्छे घरों से ताल्लुक रखने वाले पढ़े-लिखे युवाओं का नाम सामने आया है। इस करतूत से बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस बनाने का ख्वाब देखने वाला परिवार अब शर्मसार हो रहा है।नैतिक मूल्यों की शिक्षा नहीं दे रहा परिवार


गोरखपुर यूनिवर्सिटी के समाज शास्त्र विभाग की एचओडी प्रो। संगीता पाण्डेय ने बताया कि परिवार में नैतिक मूल्यों की शिक्षा नहीं दी जा रही है। छोटे-छोटे बच्चे भी अब पैसे का महत्व समझने लगे हैं। परिवार बच्चे की हर डिमांड पूरी कर रहा है। आजकल टीन एज में स्कूल या कॉलेज में युवा जो संबंध यानी दोस्ती बना रहे हैं, वो यूज एंड थ्रो टाइप का रह रहा है। ऐसे में युवा फ्रस्टेशन के शिकार हो जा रहे हैं। शुरू से ही अपनी हर शर्त मनवाने वाले युवा डिमांड पूरी ना होने पर कुछ भी करने को तैयार हो जा रहे हैं। बच्चे का इस तरह दें ध्यान। बच्चे की इच्छा पूरी करें, लेकिन हर जिद पूरी करना खतरनाक हो सकता है। बच्चे का समाजीकरण देखें। समय-समय पर बच्चे का रूटीन चेक करें

। नियंत्रण बच्चों को अच्छा नहीं लगता लेकिन यह जरूरी हैकेस 1बीटेक की पढ़ाई कर चेन छीन रहा था मयंकशाहपुर थाने की पुलिस ने 24 जून को चेन स्नेचिंग करने वाले तीन लुटेरों को अरेस्ट किया। इसमे लुटेरों को सरगना मयंक त्रिपाठी शाहपुर में रहता है। मयंक के पिता की शाहपुर में रजाई गद्दे की बड़ी दुकान है। मयंक ने अभी हाल ही में बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। मयंक अपने शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचिंग करता था। रामगढ़ताल में दो चेन स्नेचिंग हुई, जिसमें मयंक का नाम सामने आया।केस- 2दरोगा के बेटे ने की छेड़खानीरामगढ़ताल में लक्जरी कार से आए दरोगा के बेटे अतुल ने वहां कार से घूमने आई लड़कियों से छेड़खानी करने लगा। यही नहीं एक युवती को कार में जबरदस्ती बैठाने की भी कोशिश की। युवती ने एसपी सिटी से शिकायत की। तब रामगढ़ताल थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी दरोगा के बेटे की गिरफ्तारी हुई।केस-3डॉक्टर ने अपने बेटे के खिलाफ दी तहरीर

कैंट एरिया के एक डॉक्टर ने अपने बेटे की चोरी की आदत से इस कदर परेशान हुए। उन्होंने उसकी आदत से परेशान होकर कैंट थाने में उसे अरेस्ट करने के लिए तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा नशेड़ी हो गया। बाहर छीना झपटी करता है। अब घर में भी चोरी करने लगा है। पुलिस से गुहार लगाते हुए उसे जेल भेजने का निवेदन किया।

Posted By: Inextlive