- जीडीए गोएनका स्कूल में इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर होराइजन, आई नेक्स्ट और रेडियो मंत्रा ने मिलकर मनाई ईको फ्रेंडली दीवाली

GORAKHPUR: न तो तेज आवाज वाले पटाखे बजाएंगे और न ही चाइनीज झालरें यूज करेंगे। कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे जिससे दीवाली खराब हो। यही नहीं एन्वॉयरमेंट को पॉल्यूशन फ्री बनाना है। कुछ ऐसे ही संदेशों को लेकर जीडी गोएनका स्कूल में शुक्रवार को इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर होराइजन, आई नेक्स्ट और रेडियो मंत्रा ने मिलकर बच्चों के साथ ईको फ्रेंडली दीवाली सेलिब्रेट की। इस मौके पर डिफरेंट टाइप के कॉम्प्टीशंस भी ऑर्गनाइज किए गए।

सबने की भागीदारी

इस दौरान असेंबली हाल में आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जिबिशन, पोस्टर मेकिंग एवं कार्ड मेकिंग कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। इसमें अर्ना कोहली, कुशाग्र यादव, एश्वर्या, सांची गोयल, याशिका, राज वर्मा, जागृति, श्याम, खुशी रूंगटा, विशेष, आरुष, राज, आद्या, तनिषा, इश्ती वर्मा, सात्विक वर्मा, आदित्य जायसवाल, अर्चिता अग्रील, सौम्या शाही, रोहिनी, निकुंग, स्नेहा, श्रुति, अर्चिता अग्रवाल, आदित्य जायसवाल, प्रियंका, लता, आयुषी स्टूडेंट्स ने इस कॉम्प्टीशन में पार्टिसपेट किया।

बच्चों की हुई तारीफ

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सरोजनी सिन्हा ने गेस्ट्स का स्वागत किया। स्कूल के ग्रुप हेड रवि शेखर वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन राजू कुमार जायसवाल ने कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों के कला की खूब तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान आरजे प्रीति ने स्टूडेंट्स को अपनी मनमोहक प्रस्तुति और आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया। इनरव्हील क्लब की प्रेसीडेंट स्वीटी अग्रवाल और विजेता सिंघानिया ने इको फ्रेंडली दीवाली कॉम्प्टीशन में पार्टिसपेट किए स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए पोस्टर, आर्ट एंड क्राफ्ट, कार्ड की ढेर सारी प्रशंसा की। आर्ट डिपार्टमेंट की टीचर गायत्री रतन के नेतृत्व में कॉम्प्टीशन आयोजन किए गए।

Posted By: Inextlive