दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को एकेडमिक और एग्जिक्यूटिव काउंसिल की बैठक आयोजित हुई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें 41वें कॉन्वोकेशन के चीफ गेस्ट यूपी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्पेशल गेस्ट उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के नाम का अनुमोदन किया गया। बैठक में दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली पीएचडी उपाधि, विभिन्न कक्षाओं की उपाधियों और एवं गोल्ड मेडल प्रदान किए जाने पर विचार एवं अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही हिंदी डिपार्टमेंट के प्रो। कमलेश गुप्त का सस्पेंशन निरस्त करने का निर्णय लिया गया।46 स्टूडेंट्स को मिलेगा मेडलकॉन्वोकेशन में यूनिवर्सिटी की ओर से 46 गोल्ड मेडल और डिफ्ररेंट स्पॉन्सर्स की ओर से 81 मेडल दिए जाएंगे। 46 गोल्ड मेडल विनर्स में 38 गल्र्स और 8 ब्वॉयज हैं। 70 रिसर्च स्कॉलर्स को डिग्री अवॉर्ड की जाएगी। कार्य परिषद सदस्यों को किया सम्मानित


एग्जिक्यूटिव काउंसिल की बैठक में कार्यकाल समाप्त हो रहे सदस्यों को सम्मानित किया गया। बैठक में मौजूद प्रो। राम अचल सिंह और प्रो। वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी को वीसी ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही एजुकेशन में सेलेक्टेड टीचर्स की नियुक्ति और विभिन्न विषयों में प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों के नाम का भी ईसी की ओर से अप्रूव किया गया।मेंबर्स को नहीं मिला बोलने का मौका : प्रो। धीरेंद्र

एकेडमिक काउंसिल की ऑनलाइन बैठक को लेकर काउंसिल के मेंबर प्रो। धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह 11 बजे यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में पहुंचे तो पता चला कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक अब ऑनलाइन होगी, जिसकी सूचना 8.30 बजे वॉट्सएप पर दी गई। ऑनलाइन बैठक का मतलब यह है कि वीसी अपने एकेडमिक काउंसिल के मेंबर्स को फेस करना नहीं चाहते। उन्होंने बताया कि नियमानुसार दीक्षांत समारोह की डेट और चीफ गेस्ट अप्रूवल का अधिकार एग्जिक्यूटिव काउंसिल को है और वीसी ने नियमों की अवहेलना करते हुए खुद ही डेट और नाम फाइनल कर लिया। बैठक में मेंबर्स को बोलने का अवसर दिए बिना ही वीसी बैठक समाप्त होने की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि एग्जिक्यूटिव काउंसिल की बैठक में कुछ बाहरी टीचर्स और कर्मचारी भी बैठे थे, जिसपर सदस्यों ने आपत्ति दर्ज की। इसके बाद वे वीसी की कार्यप्रणाली और असंवैधानिक बैठक की आपत्ति दर्ज कराते हुए बैठक के बीच से उठकर चले गए।

Posted By: Inextlive